/newsnation/media/media_files/2025/08/19/prithvi-shaw-make-century-in-buchi-babu-tournament-2025-08-19-13-58-53.jpg)
prithvi shaw make century in buchi babu tournament Photograph: (SOCIAL MEDIA)
Prithvi Shaw Century: लंबे वक्त से भारतीय टीम से बाहर चल रहे सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने मंगलवार को चेन्नई में बुची बाबू ट्रॉफी 2025 के पहले दौर में छत्तीसगढ़ के खिलाफ पहली पारी में शतक जड़ दिया है. शॉ ने इस बार के डोमेस्टिक सीजन के शुरू होने से पहले ही अपनी टीम बदली थी और अब वह महाराष्ट्र की ओर से खेल रहे हैं.
पृथ्वी शॉ ने जड़ा तूफानी शतक
25 वर्षीय पृथ्वी शॉ का महाराष्ट्र के लिए यह टीम के लिए पहला टूर्नामेंट है. पिछले साल के खराब सत्र के बाद, जिसमें उन्हें फिटनेस और अनुशासन संबंधी समस्याओं के कारण मुंबई ने टीम से बाहर कर दिया था, शॉ ने अपने क्रिकेट करियर कोफिर से पटरी पर लाने के लिए ऐसा किया. पृथ्वी शॉ ने मंगलवार को चेन्नई में बुची बाबू ट्रॉफी 2025 के पहले दौर में छत्तीसगढ़ के खिलाफ पहली पारी में सेंचुरी बनाई है.
छत्तीसगढ़ के खिलाफ पहली पारी में महज 122 गेंदों में शतक जड़ दिया है. इसी के साथ उन्होंने महाराष्ट्र के साथ अपने कार्यकाल की शानदार शुरुआत की. आपको बता दें, महाराष्ट्र की ओर से खेलते हुए शॉ ने 140 गेंदों पर 111 रनों की शतकीय पारी खेली और अपनी टीम के स्कोर को आगे लेकर बढ़े.
🚨 HUNDRED FOR PRITHVI SHAW IN BUCHI BABU TROPHY 🚨
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 19, 2025
- On his Debut for Maharashtra, a new Journey & Shaw has made a huge impact on a very tough pitch, it's time for Shaw 2.0 🇮🇳 pic.twitter.com/VVjbmZ1sCd
शॉ ने क्यों छोड़ा मुंबई का साथ?
पृथ्वी शॉ को जून में टीम बदलने के लिए मुंबई से NOC मिला था. अपनी घरेलू टीम बदलने को लेकर पृथ्वी शॉ ने एक बयान में कहा, 'अपने करियर के इस पड़ाव पर, मेरा मानना है कि महाराष्ट्र टीम में शामिल होने से मुझे एक क्रिकेटर के रूप में और आगे बढ़ने में मदद मिलेगी. मैं मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन का इतने सालों में मिले अवसरों और समर्थन के लिए तहे दिल से आभारी हूं.'
ये भी पढ़ें:एशिया कप में शुभमन गिल को मौका मिलना चाहिए या नहीं? आंकड़े देख खुद कीजिए फैसला
ये भी पढ़ें:एशिया कप में दिग्गज ने की शुभमन गिल की पैरवी, बोले- 'आप उन्हें कम नहीं आंक सकते'