पृथ्वी शॉ ने इस टूर्नामेंट में जड़ दिया है तनतनाता हुआ शतक, टीम बदलते ही फॉर्म में हुई है वापसी

Prithvi Shaw Century: भारतीय ओपनर पृथ्वी शॉ ने महाराष्ट्र की ओर से खेलते हुए कमाल की शुरुआत की है और पहले ही मैच में 122 गेंदों पर शतक जड़ दिया है.

Prithvi Shaw Century: भारतीय ओपनर पृथ्वी शॉ ने महाराष्ट्र की ओर से खेलते हुए कमाल की शुरुआत की है और पहले ही मैच में 122 गेंदों पर शतक जड़ दिया है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
prithvi shaw make century in buchi babu tournament

prithvi shaw make century in buchi babu tournament Photograph: (SOCIAL MEDIA)

Prithvi Shaw Century: लंबे वक्त से भारतीय टीम से बाहर चल रहे सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने मंगलवार को चेन्नई में बुची बाबू ट्रॉफी 2025 के पहले दौर में छत्तीसगढ़ के खिलाफ पहली पारी में शतक जड़ दिया है. शॉ ने इस बार के डोमेस्टिक सीजन के शुरू होने से पहले ही अपनी टीम बदली थी और अब वह महाराष्ट्र की ओर से खेल रहे हैं.

पृथ्वी शॉ ने जड़ा तूफानी शतक

Advertisment

25 वर्षीय पृथ्वी शॉ का महाराष्ट्र के लिए यह टीम के लिए पहला टूर्नामेंट है. पिछले साल के खराब सत्र के बाद, जिसमें उन्हें फिटनेस और अनुशासन संबंधी समस्याओं के कारण मुंबई ने टीम से बाहर कर दिया था, शॉ ने अपने क्रिकेट करियर कोफिर से पटरी पर लाने के लिए ऐसा किया. पृथ्वी शॉ ने मंगलवार को चेन्नई में बुची बाबू ट्रॉफी 2025 के पहले दौर में छत्तीसगढ़ के खिलाफ पहली पारी में सेंचुरी बनाई है.

छत्तीसगढ़ के खिलाफ पहली पारी में महज 122 गेंदों में शतक जड़ दिया है. इसी के साथ उन्होंने महाराष्ट्र के साथ अपने कार्यकाल की शानदार शुरुआत की. आपको बता दें, महाराष्ट्र की ओर से खेलते हुए शॉ ने 140 गेंदों पर 111 रनों की शतकीय पारी खेली और अपनी टीम के स्कोर को आगे लेकर बढ़े.

शॉ ने क्यों छोड़ा मुंबई का साथ?

पृथ्वी शॉ को जून में टीम बदलने के लिए मुंबई से NOC मिला था. अपनी घरेलू टीम बदलने को लेकर पृथ्वी शॉ ने एक बयान में कहा, 'अपने करियर के इस पड़ाव पर, मेरा मानना है कि महाराष्ट्र टीम में शामिल होने से मुझे एक क्रिकेटर के रूप में और आगे बढ़ने में मदद मिलेगी. मैं मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन का इतने सालों में मिले अवसरों और समर्थन के लिए तहे दिल से आभारी हूं.'

ये भी पढ़ें:एशिया कप में शुभमन गिल को मौका मिलना चाहिए या नहीं? आंकड़े देख खुद कीजिए फैसला

ये भी पढ़ें:एशिया कप में दिग्गज ने की शुभमन गिल की पैरवी, बोले- 'आप उन्हें कम नहीं आंक सकते'

sports news in hindi cricket news in hindi Prithvi Shaw पृथ्वी शॉ Prithvi Shaw century
Advertisment