एशिया कप में शुभमन गिल को मौका मिलना चाहिए या नहीं? आंकड़े देख खुद कीजिए फैसला

Shubman Gill T20I Records: एशिया कप के लिए शुभमन गिल को टीम में चुना जाना चाहिए या नहीं? आइए आपको उनके आंकड़ों के बारे में बताते हैं, जिसे देखकर आप खुद ही फैसला कर लीजिए.

Shubman Gill T20I Records: एशिया कप के लिए शुभमन गिल को टीम में चुना जाना चाहिए या नहीं? आइए आपको उनके आंकड़ों के बारे में बताते हैं, जिसे देखकर आप खुद ही फैसला कर लीजिए.

author-image
Sonam Gupta
New Update
shubman gill t20i records

shubman gill t20i records Photograph: (social media)

Shubman Gill T20I Records: एशिया कप 2025 की टीम में शुभमन गिल को चुना जाएगा या नहीं? इस मुद्दे पर क्रिकेट गलियारों में बहस छिड़ी हुई है. कोई कहता है कि टेस्ट कैप्टन गिल की टी-20 टीम में जगह नहीं बन रही, तो वहीं किसी का मानना है कि गिल ने आईपीएल में साबित किया है कि वह जरूरत के अनुसार अपनी बल्लेबाजी के गेयर चेंज करने में सक्षम हैं. ऐसे में अब जब एशिया कप के लिए टीम का ऐलान होगा, तभी क्लीयर होगा कि बीसीसीआई का फैसला क्या है. मगर, आइए उससे पहले हम आपको शुभमन के टी-20 और आईपीएल आंकड़ों के बारे में बताते हैं, जिसे देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि गिल को मौका मिलना चाहिए या नहीं.

शुभमन गिल के T20 रिकॉर्ड्स

Advertisment

शुभमन गिल ने भारत के लिए अब तक 21 T20I मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 139.27 की स्ट्राइक रेट और 30.42 के औसत से 578 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 3 अर्धशतक लगाए हैं. वहीं, शुभमन गिल के T20s रिकॉर्ड्स पर गौर करें, तो उन्होंने कुल 160 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 138.89 की स्ट्राइक रेट और 37.93 के औसत से 5121 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 6 शतक और 32 अर्धशतक आए.

ये भी पढ़ें: एशिया कप में दिग्गज ने की शुभमन गिल की पैरवी, बोले- 'आप उन्हें कम नहीं आंक सकते'

IPL में लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं गिल

IPL में शुभमन गिल गुजरात टाइटंस की कप्तानी करते हैं. उन्होंने आईपीएल में 118 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 138,72 की स्ट्राइक रेट और 39.45 के औसत से 3866 रन बनाए हैं. शुभमन ने 4 शतक और 26 अर्धशतक लगाए हैं. गिल ने आईपीएल 2025 में 155.88 की स्ट्राइक रेट से 650 रन बनाए थे. वहीं, 2024 में 12 मैचों में 147.40 की स्ट्राइक रेट से 426 रन बनाए थे. आईपीएल 2023 में 17 मैचों में 157.80 की स्ट्राइक रेट से 890 रन बनाए थे और ऑरेन्ज कैप अपने नाम की थी.

ये भी पढ़ें: एशिया कप के साथ BCCI इस बड़े टूर्नामेंट के लिए करेगी टीम की घोषणा, 19 अगस्त को होने वाला है ऐलान

sports news in hindi cricket news in hindi शुभमन गिल Shubman Gill Asia Cup 2025 एशिया कप
Advertisment