एशिया कप के साथ BCCI इस बड़े टूर्नामेंट के लिए करेगी टीम की घोषणा, 19 अगस्त को होने वाला है ऐलान

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान 19 अगस्त को हो सकता है. मगर, क्या आप जानते हैं कि 19 अगस्त को एक और टीम का भी ऐलान होने वाला है.

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान 19 अगस्त को हो सकता है. मगर, क्या आप जानते हैं कि 19 अगस्त को एक और टीम का भी ऐलान होने वाला है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
bcci can announce indian team for asia cup 2025 and womens team for world cup 2025

bcci can announce indian team for asia cup 2025 and womens team for world cup 2025 Photograph: (social media)

Asia Cup 2025: 9 सितंबर से एशिया कप 2025 का आगाज होने वाला है. इसके लिए अब तक भारतीय टीम का ऐलान नहीं हुआ है. मगर, रिपोर्ट्स की मानें, तो 19 अगस्त को अपकमिंग एशिया कप के लिए स्क्वाड का ऐलान हो सकता है. लेकिन, क्या आपको मालूम है कि बीसीसीआई 19 अगस्त को एशिया कप के साथ-साथ एक और बड़े टूर्नामेंट के लिए भी स्क्वाड का ऐलान कर सकती है.

एशिया कप के लिए हो सकता है टीम का ऐलान

Advertisment

टी-20 फॉर्मेट में खेले जाने वाले एशिया कप की टीम इंडिया का ऐलान होना बाकी है. कई सवाल हैं, जिनके जवाब तलाशें जा रहे हैं, जिसके चलते ही टूर्नामेंट के लिए टीम के ऐलान में देरी हो रही है. हालांकि, ये तो तय है कि सूर्यकुमार यादव टीम की कमान संभालते नजर आएंगे. ओपनिंग स्लॉट में अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन का होना भी लगभग तय है. सवाल है कि क्या जसप्रीत बुमराह को आराम दिया जाएगा या फिर वो खेलेंगे. वहीं, ऑलराउंडर के रूप में किन-किन खिलाड़ियों को मौका मिलेगा. इतना ही नहीं शुभमन गिल के सिलेक्शन पर भी सवाल हैं, क्योंकि वह टी-20 टीम में फिट नहीं हो रहे हैं.

एशिया कप के लिए संभावित टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, शुभमन गिल, ध्रुव जुरेल/जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रियान पराग, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, नीतीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, जसप्रीत बुमराह।

वर्ल्ड कप के लिए भी होगा टीम का ऐलान

एक ओर जहां भारतीय पुरुष टीम 9 सितंबर से एशिया कप खेलेगी. वहीं, भारत की वुमेन्स टीम 30 सितंबर से वर्ल्ड कप में हिस्सा लेगी. टूर्नामेंटभारत और श्रीलंका के कुल 5 मैदानों में खेले जाएंगे. टीम इंडिया 30 सितंबर को अपने अभियान की शुरुआत श्रीलंका के साथ मैच से करेगी. दूसरा मैच 5 अक्टूबर को पाकिस्तान और उसके बाद तीसरी भिड़ंत 9 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका के साथ होगी. आपको बता दें, महिला टीम 7 लीग मैच खेलेगी

ये भी पढ़ें: वैभव सूर्यवंशी को टीम इंडिया में देखना चाहता है ये भारतीय, बोला- 'उसे इंतजार मत कराओ'

ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा का ये वर्ल्ड रिकॉर्ड रहेगा अब बरकरार, जो तोड़ सकता था उसे तो टीम में ही नहीं मिली जगह

sports news in hindi cricket news in hindi bcci Asia Cup 2025 एशिया कप
Advertisment