/newsnation/media/media_files/2025/07/05/shubman-gill-2025-07-05-21-27-52.jpg)
IND vs ENG 2nd Test: Team India set a target of 608 runs for England to win Birmingham Test (Social Media)
IND vs ENG: भारत ने बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को जीत के लिए 608 रनों का विशाल लक्ष्य रखा है. अब टीम इंडिया को बर्मिंघम में अपनी पहली जीत हासिल कर इतिहास रचने के लिए 10 विकेट की जरूरत है. वहीं इंग्लैंड के लिए यह लक्ष्य हासिल करना नामुमकिन है. भारत ने 6 विकेट पर 427 रन बनाकर दूसरी पारी पारी घोषित किया.
बर्मिंघम टेस्ट की पहली पारी में भारत ने लिया 180 रनों की लीड
इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 587 रन बनाए थे. कप्तान शुभमन गिल ने 269 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली. जवाब में इंग्लैंड की टीम 407 रनों पर ही सिमट गई. इस तरह भारत को 180 रनों का लीड मिला.
भारत ने इंग्लैंड को दिया 608 रनों का स्कोर
इसके बाद दूसरी पारी में शुभमन गिल ने 162 गेंद पर 161 रनों की धमाकेदार पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 13 चौके और 8 छक्के लगाए. गिल के आउट होने के कुछ देर बाद टीम इंडिया ने 6 विकेट पर 427 पर पारी घोषित कर दी और इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 608 रनों का विशाल लक्ष्य रखा है.
Just 10 wickets away from creating history at Edgbaston! 🔥🔥#ShubmanGill decides to declare after propelling #TeamIndia to a massive 607 run-lead! 🇮🇳🇮#ENGvIND 👉 2nd TEST, Day 4 | LIVE NOW on JioHotstar ➡ https://t.co/2wT1UwEcdipic.twitter.com/YikSoFSKFM
— Star Sports (@StarSportsIndia) July 5, 2025
बर्मिंघम के एजबेस्टन की सबसे बड़ी रन चेज
बर्मिंघम के मैदान पर टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में आज तक कभी 400 रन का टारगेट चेज नहीं हुआ है. बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट स्टेडियम पर सबसे बड़े सफल रनचेज 378 रन है जो इंग्लैंड ने जुलाई 2022 में के खिलाफ किया था. अब इंग्लैंड को इस मैच में कोई चमत्कार बचा सकता है. वहीं टीम इंडिया को इस मैच को जीतकर इतिहास रचने के लिए 10 विकेट की जरूरत है. जबकि इंग्लैंड की नजर ड्रॉ कराने पर होगी.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: ऋषभ पंत ने शॉट लगाने के चक्कर में दूर फेंका बल्ला, घायल होने से बाल-बाल बचे खिलाड़ी-अंपायर, देखें VIDEO
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: शुभमन गिल ने बर्मिंघम टेस्ट की दूसरी पारी में भी शतक जड़ रचा कीर्तिमान, बने पहले भारतीय खिलाड़ी