IND vs AUS: श्रेयस अय्यर-प्रियांस का शतक, 3 प्लेयर्स की फिफ्टी, पहले ODI में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 414 रनों का लक्ष्य

IND A vs AUS A: भारत ने पहले अनाधिकारिक वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया ए टीम को 414 रनों का लक्ष्य दिया है. टीम इंडिया के लिए श्रेयस अय्यर और प्रियांश अर्या ने शतक लगाया.

IND A vs AUS A: भारत ने पहले अनाधिकारिक वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया ए टीम को 414 रनों का लक्ष्य दिया है. टीम इंडिया के लिए श्रेयस अय्यर और प्रियांश अर्या ने शतक लगाया.

author-image
Roshni Singh
New Update
IND A vs AUS A 1st ODI

IND A vs AUS A 1st ODI Photograph: (Social Media)

IND A vs AUS A: भारत और ऑस्ट्रेलिया ए टीम के बीच पहला अनाधिकारिक टेस्ट मैच कानपुर के ग्रीन पॉर्क स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया का टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने के फैसले को भारतीय बल्लेबाजों ने गलत साबित कर दिया. टीम इंडिया ने 6 विकेट पर 413 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया है. प्रियांस अर्या और श्रेयस अय्यर ने शतक लगाया. जबकि प्रभसिमरन सिंह, रियान पराग और आयुष बडोनी ने फिफ्टी जड़ा. 

Advertisment

प्रियांश आर्या ने जड़ा शतक, प्रभसिमरन सिंह का अर्धशतक

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत शानदार रही. पहले विकेट के लिए प्रभसिमरन सिंह और प्रियांश आर्या के बीच 135 रनों की पार्टरनशिप हुई. फिर प्रभसिमरन सिंह फिफ्टी लगाकर आउट हुए उन्होंने 53 गेंद पर 56 रन बनाए. इसके बाद प्रियांश आर्या (Priyansh Arya) के रूप में भारत को दूसरा झटका लगा. उन्होंने शानदार शतक. प्रियांश आर्या ने 84 गेंदों पर 101 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 11 चौके और 5 छक्के लगाए.

श्रेयस अय्यर ने जड़ा शानदार शतक

इसके बाद कप्तान श्रेयस अय्यर और रियान पराग के बीच तीसरे विकेट के लिए 132 रनों की साझेदारी हुई. फिर श्रेयस अय्यर शानदार शतक लगाकर आउट हुए. श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने 85 गेंदों पर 110 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 12 चौके और 4 छक्के निकले. 

रियान पराग और आयुष बडोनी ने जड़ा फिफ्टा

वहीं रियान पराग ने 42 गेंदों पर 67 रनों की बेहतरीन पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 5 चौके और 5 छक्के लगाए. इसके बाद आयुष बडोनी ने 27 गेंद पर 50 रन बनाए. आखिरी में निशांत सिंधू ने 11 रन बनाकर नाबाद रहे. इस तरह भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया ए टीम के सामने जीत के लिए 414 रनों का लक्ष्य रखा है. ऑस्ट्रेलिया के लिए विल सदरलैंड ने 2 विकेट चटकाए. जबकि टॉम स्ट्रैकर, लियाम स्कॉट, टॉड मर्फी और तनवीर संघा को 1-1 सफलता मिली.

यह भी पढ़ें:  "मैंने कोई माफी नहीं मांगी", ट्रॉफी विवाद के बीच मोहसिन नकवी का एक और बयान, अब क्या करेगा BCCI

यह भी पढ़ें:  IND vs WI: क्या जसप्रीत बुमराह नहीं खेलेंगे दोनों टेस्ट मैच? कप्तान शुभमन गिल ने कर दिया सब साफ

shreyas-iyer Priyansh Arya ind-vs-aus IND A vs AUS A cricket news in hindi sports news in hindi
Advertisment