/newsnation/media/media_files/2025/10/09/ind-w-vs-sa-w-2025-10-09-19-25-18.jpg)
IND W vs SA W Photograph: (Social Media)
IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का 10वां मैच विशाखापट्टनम में खेला जा रहा है. साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया 251 रनों पर सिमट गई है. भारत के लिए ऋचा घोष ने 94 रनों की पारी खेंली. जबकि स्नेह राणा ने 33 रनों का योगदान दिया.
भारत ने 102 रनों पर गंवा दिए थे 6 विकेट
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 55 रन के स्कोर पर पहला विकेट गंवाया था. टीम इंडिया के स्टार ओपनर स्मृति मंधाना 32 गेंद पर 23 रन बनाकर आउट हो गईं. इसके बाद टीम इंडिया ने 5 विकेट जल्दी गंवा दिए. हरलीन देओल (13), प्रतिका रावल (37), जेमिमा रोड्रिग्ज (0), कप्तान हरमनप्रीत कौर (9) और दीप्ति शर्मा (4) रन बनाकर पवेलियन लौट गईं.
टीम इंडिया ने एक वक्त में 102 रन पर 6 विकेट गंवा दिए थे, लेकिन फिर ऋचा घोष ने पहले अमरजीत और फिर स्नेह राणा के साथ एक अच्छी साझेदारी कर भारत के स्कोर को तक पहुंचाया. ऋचा घोष और अमनजोत कौर के बीच 7वें विकेट के लिए 51 रनों की साझेदारी हुई, लेकिन फिर अमनजोत कौर 44 गेंद पर 13 रन बनाकर पवेलियन लौंटी.
ऋचा घोष और स्नेह के बीच हुई 88 रनों की साझेदारी
इसके बाद ऋचा घोष और स्नेह राणा के बीच 8वें विकेट के लिए 88 रनों की साझेदारी हुई और टीम का स्कोर 250 के पार पहुंचाया. स्नेह राणा 24 गेंदों पर 33 रनों की पारी खेलकर अपना विकेट गंवाई. इसके बाद एक शानदार पारी खेलकर ऋचा घोष आउट हुईं. वो शतक से चूक गईं. ऋचा घोष ने 77 गेंदों पर 94 रनों की पारी खेलीं.
A game-changing fifty by Richa Ghosh, her 7th in ODIs & first in CWC! 🔥
— Star Sports (@StarSportsIndia) October 9, 2025
Will she & Sneh Rana steer Team India over the 250-run mark?
Catch the LIVE action ➡ https://t.co/qUAtuPmsC2#CWC25 👉 #INDvSA | LIVE NOW on Star Sports & JioHotstar! pic.twitter.com/r1SyLR4ieB
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग 11:
भारत की प्लेइंग 11: प्रतिका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्ज, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, ऋचा घोष, श्री चरणी, क्रांति गौड़ व अमनजोत कौर.
साउथ अफ्रीका की प्लेइंग 11: लौरा वोल्वार्ड्ट (कप्तान), तजमिन ब्रिट्स, सुने लूस, मारिजाने केप, एनेके बोश, सिनालो जफ्टा, क्लोए टाइरन, नादिन डी क्लार्क, तुमी सेखुखुने, अयाबोंगा खाका व नॉनकुलुलेको म्लाबा.
यह भी पढ़ें: IND vs WI: नीतीश कुमार रेड्डी को इस वजह से मिल रही प्लेइंग 11 में जगह, कप्तान शुभमन गिल ने बता दिया पीछे का प्लान
यह भी पढ़ें: "कहीं भी खेले वो खेलेगा जरूर", एशिया कप में इस खिलाड़ी को खिलाने पर अड़े थे गंभीर, सूर्यकुमार ने किया खुलासा