IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) और केएल राहुल (KL Rahul) की ओपनिंग जोरी ने भारत को शानदार शुरुआत दिलाई है. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. इस मैच के पहले दिन का पहला सेशन भारत के नाम रहा. टीम इंडिया ने बिना विकेट गंवाए 78 रन बना लिया है. केएल राहुल 40 रन और यशस्वी जायसवाल 36 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
केएल राहुल-यशस्वी जायसवाल ने Team India को दिलाई शानदार शुरुआत
इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में भारत ने शानदार शुरुआत किया है. टीम इंडिया ने इस मैच के पहले दिन के पहले सेशन में कोई विकेट नहीं गंवाया है. ओपनर केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल बिना किसी परेशानी के आराम से खेलते नजर आएं हैं. केएल राहुल 82 गेंद पर 40 रन बनाकर नाबाद हैं. इस दौरान राहुल ने 4 चौके लगाए हैं. जबकि यशस्वी जायसवाल 74 गेंद पर 36 रन बनाकर क्रीज पर हैं. उन्होंने 6 चौके और एक चौके लगाए हैं.
KL Rahul से होगी लंबी पारी की उम्मीद
टीम इंडिया इस मैच में पहले दिन शानदार बल्लेबाजी करती है तो एक अच्छा स्कोर खड़ी कर सकती है. हालांकि इसके लिए केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल को एक लंबी पारी खेलनी होगी. ये दोनों ओपनर भारत को इस मैच में मजबूत स्थिति में ला सकते हैं.
चौथे टेस्ट मैच के लिए भारत-इंग्लैंड की प्लेइंग 11:
भारत की प्लेइंग 11: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अंशुल कम्बोज.
इंग्लैंड की प्लेइंग 11: जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ, ब्रायडन कार्स, क्रिस वोक्स, लियाम डॉसन, जोफ्रा आर्चर.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: यशस्वी जायसवाल का बल्ला सह नहीं पाया क्रिस वोक्स की गेंद, टूटा के हुआ अलग, देंखे Video
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: मैनचेस्टर में दूसरी बार किसी भारतीय खिलाड़ी का हुआ है टेस्ट डेब्यू, अनिल कुंबले ने खेला था यहां पहला मैच