/newsnation/media/media_files/2025/07/23/ind-vs-eng-4th-test-2025-07-23-17-36-50.jpg)
IND vs ENG 4th Test: Yashasvi Jaiswal, KL Rahul Photograph: (Social Media)
IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) और केएल राहुल (KL Rahul) की ओपनिंग जोरी ने भारत को शानदार शुरुआत दिलाई है. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. इस मैच के पहले दिन का पहला सेशन भारत के नाम रहा. टीम इंडिया ने बिना विकेट गंवाए 78 रन बना लिया है. केएल राहुल 40 रन और यशस्वी जायसवाल 36 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
केएल राहुल-यशस्वी जायसवाल ने Team India को दिलाई शानदार शुरुआत
इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में भारत ने शानदार शुरुआत किया है. टीम इंडिया ने इस मैच के पहले दिन के पहले सेशन में कोई विकेट नहीं गंवाया है. ओपनर केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल बिना किसी परेशानी के आराम से खेलते नजर आएं हैं. केएल राहुल 82 गेंद पर 40 रन बनाकर नाबाद हैं. इस दौरान राहुल ने 4 चौके लगाए हैं. जबकि यशस्वी जायसवाल 74 गेंद पर 36 रन बनाकर क्रीज पर हैं. उन्होंने 6 चौके और एक चौके लगाए हैं.
KL Rahul से होगी लंबी पारी की उम्मीद
टीम इंडिया इस मैच में पहले दिन शानदार बल्लेबाजी करती है तो एक अच्छा स्कोर खड़ी कर सकती है. हालांकि इसके लिए केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल को एक लंबी पारी खेलनी होगी. ये दोनों ओपनर भारत को इस मैच में मजबूत स्थिति में ला सकते हैं.
Lunch on Day 1 of the Manchester Test! #TeamIndia off to a solid start, courtesy KL Rahul (40*) & Yashasvi Jaiswal (36*) 👍
— BCCI (@BCCI) July 23, 2025
Stay tuned for second session! ⌛️
Updates ▶️ https://t.co/L1EVgGtx3a#ENGvIND | @klrahul | @ybj_19pic.twitter.com/kSz6KV4X4z
चौथे टेस्ट मैच के लिए भारत-इंग्लैंड की प्लेइंग 11:
भारत की प्लेइंग 11: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत, रविंद्रजडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीतबुमराह, मोहम्मद सिराज, अंशुलकम्बोज.
इंग्लैंड की प्लेइंग 11: जैकक्राउली, बेनडकेट, ओलीपोप, जो रूट, हैरीब्रूक, बेनस्टोक्स (कप्तान), जेमीस्मिथ, ब्रायडनकार्स, क्रिसवोक्स, लियामडॉसन, जोफ्राआर्चर.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: यशस्वी जायसवाल का बल्ला सह नहीं पाया क्रिस वोक्स की गेंद, टूटा के हुआ अलग, देंखे Video
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: मैनचेस्टर में दूसरी बार किसी भारतीय खिलाड़ी का हुआ है टेस्ट डेब्यू, अनिल कुंबले ने खेला था यहां पहला मैच