Champions Trophy 2025: 19 फरवरी से आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत होने वाली है. 8 टीमों के बीच ये टूर्नामेंट पाकिस्तान की मेजबानी में खेला जाएगा, लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम अपने सभी मुकाबले दुबई में खेलती हुई नजर आएगी. चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान भी हो चुका है.
रोहित शर्मा टीम की कमान संभालेंगे, जबकि शुभमन गिल को उप-कप्तान चुना गया है. टीम इंडिया को टूर्नामेंट के लिए ग्रुप-ए का हिस्सा बनाया गया है. इस ग्रुप में भारत के अलावा पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड शामिल है. चलिए जानने की कोशिश करते है कि हर टीम के खिलाफ भारत का रिकॉर्ड कैसा है...
20 फरवरी से बांग्लादेश से सामना
Champions Trophy 2025 में भारतीय टीम को अपना पहला मुकाबला 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है. चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में भारत और बांग्लादेश के बीच केवल एक ही मुकाबला खेला गया है. ये मैच 2017 में खेला गया था, जिसमें भारत ने बांग्लादेश को 9 विकेट से हराया था.
23 फरवरी को पाकिस्तान से भिड़ंत
इसके बाद टीम इंडिया टूर्नामेंट में अपना सबसे बड़ा मुकाबला 23 फरवरी को पाकिस्तान के खिलाफ खेलती हुई नजर आएगी. चैंपियंस ट्रॉफी में दोनों टीमों के आपसी रिकॉर्ड की बात करें तो, दोनों देशों के बीच कुल 5 मैच खेले गए और पलड़ा पाकिस्तान का भारी रहा. पाकिस्तान ने 3 मैच अपने नाम किए और भारत ने केवल 2 जीते. 2017 की चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल भारत-पाकिस्तान के बीच ही हुआ था, जहां पाक ने भारत को 180 रन से हराकर पहली बार खिताब पर कब्जा जमाया था.
न्यूजीलैंड से आखिरी मैच
रोहित एंड कंपनी को अपना आखिरी लीग मैच 2 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलना है. चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और कीवी टीम का आमना-सामना एक ही बार हुआ. ये मैच 2000 में खेला गया था और तब न्यूजीलैंड ने भारतीय टीम को 4 विकेट से हरा दिया था.
ये भी पढ़ें: Saif Ali Khan: नेशनल लेवल का कुश्ती प्लेयर निकला सैफ पर हमला करने वाला आरोपी, हुए कई चौंकाने वाले खुलासे
ये भी पढ़ें: Shreyas Iyer: 'शाहरुख खान बहुत...', श्रेयस अय्यर ने KING खान के नेचर के बारे में बताई ये खास बात
ये भी पढ़ें: IPL: ये हैं आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले क्रिकेटर्स, जानें कौन-कौन है लिस्ट में शामिल