/newsnation/media/media_files/2025/07/28/team-india-playing-11-for-5th-test-match-against-england-kennington-oval-2025-07-28-19-18-05.jpg)
Team India Playing 11 For 5th Test Match Against England Kennington Oval Photograph: (Social Media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Team India Playing XI for 5th Test: इंग्लैंड के खिलाफ द ओवल में खेले जाने वाले पांचवे टेस्ट मैच में भारत की प्लेइंग 11 में बदलाव होना तय है. अब देखना दिलचस्प होगा कि ऋषभ पंत की जगह किसे मौका मिलता है.
Team India Playing 11 For 5th Test Match Against England Kennington Oval Photograph: (Social Media)
Team India Playing XI for 5th Test: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच आखिरी यानी पांचवा टेस्ट मैच 31 जुलाई से द ओवल (Kennington Oval) के मैदान पर खेला जाएगा. टीम इंडिया सीरीज में अभी भी 2-1 से पीछे है. ऐसे में ये मुकाबला भारत के लिए करो या मरो वाला होने वाला है. टीम इंडिया ड्रॉ पर करवा देती है तो भी सीरीज हार जाएगी. ऐसे में भारत हर हाल में इस मैच में जीत हासिल करना चाहेगी. ऋषभ पंत इंजरी की वजह से बाहर हो गए. ऐसे में पांचवे टेस्ट के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में बदलाव होना तय है.
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) पांचवे टेस्ट से बाहर होने के बाद टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है. वहीं बीसीसीआई ने पंत के रिप्लेसमेंट का ऐलान कर दिया है. ऋषभ पंत की जगह एन जगदीशन को टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल किया है. एन जगदीशन का घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन रहा है, लेकिन पांचवे टेस्ट की प्लेइंग 11 में उन्हें जगह मिलेगी इसकी कम उम्मीद है.
ऋषभ पंत जब भी चोटिल होकर मैदान से बाहर गए तो उनकी जगह ध्रव जुरेल ने विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी निभाई. अब जब पंत पांचवे टेस्ट से बाहर हो गए हैं तो उनकी जगह ध्रुव जुरेल की प्लेइंग 11 में मौका मिल सकता है. ध्रुव जुरेल ने अब तक शानदार कीपिंग किया है. अब देखना दिलचस्प होगा कि पांचवे मैच में बल्लेबाजी में वो कैसा कमाल दिखा पाते हैं.
भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जाने वाला पांचवा टेस्ट मैच रोमांचक होने वाला है. इस मैच को जीतकर शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम इंडिया 2-2 से सीरीज को बराबरी पर खत्म करना चाहेगी. जबकि इंग्लैंड की टीम इस मैच को जीतकर या फिर ड्रॉ करवाकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी. वहीं फैंस उम्मीद करें कि ये मैच पूरे 5 दिन चले और एक अच्छा टेस्ट क्रिकेट देखने को मिले जैसे चौथा टेस्ट मैच रहा.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: मैनचेस्टर ड्रा के बाद बौखलाई इंग्लैंड, एकमात्र टेस्ट खेलने वाले खिलाड़ी को किया स्क्वाड में शामिल
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: बुमराह और सिराज नहीं, Team India के स्क्वाड में शामिल इस गेंदबाज ने ओवल में लिए हैं सबसे ज्यादा विकेट