IND vs ENG: बुमराह और सिराज नहीं, Team India के स्क्वाड में शामिल इस गेंदबाज ने ओवल में लिए हैं सबसे ज्यादा विकेट

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवा टेस्ट मैच 31 जुलाई से केनिंग्टन ओवल में खेला जाएगा. इस मैदान पर भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के नाम है.

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवा टेस्ट मैच 31 जुलाई से केनिंग्टन ओवल में खेला जाएगा. इस मैदान पर भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के नाम है.

author-image
Roshni Singh
New Update
Jasprit Bumrah Mohammed Siraj

Jasprit Bumrah Mohammed Siraj Photograph: (Social Media)

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर में खेला गया चौथा टेस्ट मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ है. अब दोनों टीमों के बीच आखिरी यानी पांचवा टेस्ट मैच 31 जुलाई से केनिंग्टन ओवल के मैदान पर में खेला जाएगा. टीम इंडिया सीरीज में अभी भी 2-1 से पीछे है. ऐसे में शुभमन गिल एंड कंपनी आखिरी मैच जीतकर सीरीज को बराबरी खत्म करना चाहेगी. इस बीच हम आपको बताएंगे कि इस मैदान पर किस भारतीय गेंदबाज ने टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं. 

Advertisment

रवींद्र जडेजा के नाम है ओवल में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड

रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) भारत की ओर से केनिंग्टन ओवल में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. जडेजा इस मैदान पर अब तक 3 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 15 विकेट चटकाए हैं. वहीं जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने मिलकर कुल 13 विकेट हासिल किए हैं. बुमराह ने इस मैदान पर 2 टेस्ट मैचों में 7 विकेट लिए हैं. जबकि सिराज ने इस मैदान पर 2 ही टेस्ट मैच खेले हैं और 6 विकेट अपने नाम किए हैं. 

ओवल में कैसा है रवींद्र जडेजा का रिकॉर्ड

ओवल में रवींद्र जडेजा में रवींद्र जडेजा अब तक 3 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान 6 पारियों में उन्होंने 15 विकेट हासिल किए हैं. इस दौरान उनका औसत 30.53 का रहा है. जडेजा का इस मैदान पर 79 रन देकर 4 विकेट लेना बेस्ट प्रदर्शन रहा है. जडेजा के बाद इस मैदान पर सबसे ज्यादा विकेट विकेट लेने के मामले में दूसरे नंबर पर कपिल देव हैं. उन्होंने ओवल में 3 ही टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 10 विकेट चटकाए हैं. वहीं भगवत चंद्रशेखर, इशांत शर्मा, एस श्रीसंत, एस वेंकटराघवन और उमेश यादव ने यहां 8 विकेट चटकाए हैं.

ओवल के मैदान पर सबसे ज्यादा टेस्ट विट लेने वाले भारतीय गेंदबाज

रवींद्र जडेजा - 15 विकेट

कपिल देव - 10 विकेट

भगवत चंद्रशेखर - 8 विकेट

इशांत शर्मा - 8 विकेट

एस श्रीसंत - विकेट

एस वेंकटराघवन - विकेट

उमेश यादव - 8 विकेट

यह भी पढ़ें:  IND vs ENG: मैनचेस्टर ड्रा के बाद बौखलाई इंग्लैंड, एकमात्र टेस्ट खेलने वाले खिलाड़ी को किया स्क्वाड में शामिल

यह भी पढ़ें:  IND vs ENG: कौन हैं नारायण जगदीशन? डोमेस्टिक रिकॉर्ड बता रहे हैं, क्यों पंत के रिप्लेसमेंट में इन्हें मिला मौका

sports news in hindi cricket news in hindi ind-vs-eng india-vs-england Ravindra Jadeja रवींद्र जडेजा भारत-इंग्लैंड Kennington Oval
      
Advertisment