IND vs ENG: चौथे टी20 मैच में बदल सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग 11, रिंकू सिंह समेत इन 3 खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

IND vs ENG 4th T20: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टी20 मैच 31 जनवरी को पुणे में खेला जाएगा. इस मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में बदलाव देखने को मिल सकता है.

IND vs ENG 4th T20: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टी20 मैच 31 जनवरी को पुणे में खेला जाएगा. इस मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में बदलाव देखने को मिल सकता है.

author-image
Roshni Singh
New Update
IND vs ENG

IND vs ENG: चौथे टी20 मैच में बदल सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग 11 (Social Media)

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का चौथा टी20 मैच 21 जनवरी को खेला जाएगा. दोनों टीमें पुणे में आमने-सामने होंगी. टीम इंडिया ने पहले 2 मैच अपने नाम किए थे. इसके बाद तीसरे टी20 में इंग्लैंड ने पलटवार किया और शानदार जीत हासिल की. अब सीरीज दिलचस्प मोड़ पर है. चौथे टेस्ट में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में बदलाव देखने को मिल सकती है. राजकोट में खेले गए तीसरे टी20 में तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को रेस्ट दे दिया गया था, लेकिन चौथे टेस्ट में उनकी फिर से प्लेइंग 11 में वापसी हो सकती है.

Advertisment

रिंकू सिंह को मिल सकती है प्लेइंग 11

रिंकू सिंह की फिटनेस को लेकर आधिकारिक अपडेट सामने आया है. टीम इंडिया के सपोर्ट स्टाफ रेयान टेनडेस्काटे ने कंफर्म कर दिया है कि वो इंग्लैंड के खिलाफ पुणे में खेले जाने वाले चौथे टी20 में खेलेंगे. दरअसल उनकी जगह ध्रुव जुरेल को मौका दिया गया था, लेकिन वो फिनिशर की भूमिका निभाने में सफल नहीं हुए.

प्लेइंग 11 में शामिल हो सकते हैं शिवम दुबे

वहीं चौथे टी20 की प्लेइंग 11 में ऑलराउंडर शिवम दुबे को भी मौका मिल सकता है. दरअसल, पिछले मैच में टीम इंडिया इंग्लैंड के लेग स्पिनर आदिल रशीद को खेलने में जूझ रहे हैं. ऐसे में अब शिवम दुबे को मौका मिल सकता है, क्योंकि वो स्पिनर को अच्छे से खेलते हैं. इसके अलावा ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर भी प्लेइंग 11 से बाहर हो सकते हैं. वहीं ध्रुव जुरेल और रवि बिश्नोई की भी छुट्टी हो सकती है. इन तीनों की जगह अर्शदीप सिंह, रिंकू और शिवम दुबे को मौका मिल सकता है. 

चौथे टी20 के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन- अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शिवम दुबे/रमनदीप सिंह, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी. 

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स ने जिसे गेंदबाज समझ खरीदा वो निकला ऑलराउंडर, SL vs AUS टेस्ट में बल्ले से किया कमाल

यह भी पढ़ें:  IPL में शतक लगाने वाले 8 ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज, 2 ने 4 बार किया है ये कारनामा

sports news in hindi cricket news in hindi ind-vs-eng IND vs ENG 4th T20
      
Advertisment