ICC वुमेन्स वर्ल्ड कप में कब और किसके खिलाफ अगला मैच खेलेगी भारतीय टीम?

ICC Womens ODI World Cup 2025: आइए जानते हैं कि वुमेन्स वनडे वर्ल्ड कप 2025 में भारतीय क्रिकेट टीम कब और किसके खिलाफ अपना अगला मैच खेलने वाली है?

ICC Womens ODI World Cup 2025: आइए जानते हैं कि वुमेन्स वनडे वर्ल्ड कप 2025 में भारतीय क्रिकेट टीम कब और किसके खिलाफ अपना अगला मैच खेलने वाली है?

author-image
Sonam Gupta
New Update
Team India play the next match Against whom in icc womens odi world cup 2025

Team India play the next match Against whom in icc womens odi world cup 2025 Photograph: (social media)

ICC Womens ODI World Cup 2025: आईसीसी महिला विश्व कप 2025 में भारतीय क्रिकेट टीम की शुरुआत तो अच्छी थी, लेकिन लगातार 2 हार के बाद अब सेमीफाइनल में भी पहुंचना मुश्किल हो गया है. तो आइए इस आर्टिकल में आपको बताते हैं कि अब हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली भारतीय टीम अगला मैच कब और किस टीम के खिलाफ अपना अगला मैच खेलेगी?

Advertisment

इंग्लैंड के खिलाफ अगला मैच खेलेगी टीम इंडिया

भारतीय महिला क्रिकेट टीम आईसीसी वुमेन्स वर्ल्ड कप 2025 में अपना अगला मैच इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ खेलेगी. वो मुकाबला 19 सितंबर यानि रविवार को इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा. भारत हर हाल में इस मैच को जीतना चाहेगी, ताकि वह सेमीफाइनल की ओर कदम बढ़ा सके.

अंक तालिका में खराब है भारत का हाल

आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 राउंड रॉबिन फॉर्मेट में खेला जा रहा है, जहां सभी टीमें एक-दूसरे के खिलाफ मैच खेलेंगी. टूर्नामेंट में भारत ने अब तक 4 मैच खेले हैं, जिसमें 2 मैच जीते हैं और पिछले 2 मैचों में लगातार हार का सामना किया है. नतीजा ये है कि टीम के पास 4 अंक हैं और वह अंक तालिका में तीसरे पायदान पर है. वहीं, अगले मैच में भारत का सामना इंग्लैंड से होना है और अंक तालिका में इंग्लिश टीम दूसरे पायदान पर है. इस टीम ने अब तक 3 मैच खेले हैं और तीनों में ही जीत दर्ज की है.

सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए ये है समीकरण

अगर टीम इंडिया को अब टॉप-4 में अपनी जगह बरकरार रखनी है तो अगले 3 में से 2 मैच जीतने होंगे. 2 जीत के साथ भारत 8 अंक का आंकड़ा प्राप्त कर लेगा. 9 टीमों के इस टूर्नामेंट में 8 अंक वाली टीम का सेमीफाइनल में जाना लगभग तय हो जाएगा.

भारत के अगले मैच इंग्लैंड, बांग्लादेश और न्यूज़ीलैंड से खेलने हैं. अगर भारतीय टीम कीवी टीम से हार जाती है तो उम्मीद करनी होगी कि न्यूज़ीलैंड को पाकिस्तान, श्रीलंका या इंग्लैंड से एक हार का सामना करना पड़े. 

ये भी पढ़ें: IND vs WI 2nd Test: दिल्ली में रवींद्र जडेजा ने कपिल देव को छोड़ा पीछे, ऐसा करने वाले बने दूसरे भारतीय गेंदबाज

ये भी पढ़ें: जडेजा ने तोड़ी 177 रनों की साझेदारी, शतकवीर कैम्पबेल को भेजा पवेलियन, जीत से 7 विकेट दूर भारत

indian team ICC Women's World Cup 2025 cricket news in hindi sports news in hindi
Advertisment