Rohit Sharma, Rahul Dravid( Photo Credit : Social Media)
Team India ODI World Cup 2023: भारत को अपने ही घर में ऑस्ट्रेलिया के हाथों वनडे सीरीज में हार का सामना करना पड़ा है. तीन मैचों की वनडे सीरीज में कंगारू टीम ने भारत को 2-1 से हराकर सीरीज को अपने नाम किया, इतना ही नहीं बल्कि भारत को आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर-1 का ताज भी गंवाना पड़ा. 4 साल बाद टीम इंडिया को अपने घर में वनडे सीरीज में हार झेलनी पड़ी है. इसी साल भारत में वनडे वर्ल्ड कप खेला जाना है. ऐसे में यह हार टीम इंडिया के लिए शुभ संकेत नहीं है.
अपने ही पिच पर रन बनाने में नाकाम हो रहे हैं भारतीय बल्लेबाज
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने घर में हारने के बाद टीम इंडिया की काफी किरकिरी हुई है. भारतीय पिचों पर इसी साल अक्टूबर-नवंबर में 50 ओवरों का वनडे वर्ल्ड कप खेला जाना है. ऐसे में भारतीय टीम अपनी परिस्थितियों का फायदा उठाने में फ्लॉप साबित हो रही है. चिंता की बात ये है कि भारतीय टीम अपने पिचों पर स्पिन खेलने में भी नाकाम साबित हो रही है. चेन्नई में खेले गए सीरीज के तीसरे और निर्णायक मुकाबले में नई गेंद को भारतीय बल्लेबाजों ने तो अच्छे से खेला, लेकिन जैसे गेंद पुरानी हुई टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ गई. इससे पहले मुंबई के वानखेड़े और विशाखापत्तनम की पिचों पर भी कंगारू गेंदबाज टीम इंडिया पर हावी कहे थे.
यह भी पढ़ें: IPL 2023: अपनी पुरानी टीम से जुड़े क्रिस गेल और डीविलियर्स, RCB ने मज्जेदार अंदाज में लिखा कैप्शन
IPL की नजह से भूल जाएंगे हार?
ऑस्ट्रेलिया से मिली करारी हार के बाद लगातार विश्लेषण का दौर जाकी है, लेकिन वहीं 31 मार्च से इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का आगाज होने जा रहा है. ऐसे में दिग्गज सुनील गावस्कर की चेतावनी टीम की आंखें खोलने वाली है. उन्होंने कहा है कि टीम इंडिया को लुभावनी इंडियन प्रीमियर लीग के उत्साह में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में मिली हार को भूलने की गलती नहीं करनी चाहिए, क्योंकि हमारा वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ंत हो सकता है.
यह भी पढ़ें: IPL 2023: 2 साल बैन के बाद CSK ने की थी धमाकेदार वापसी, चैंपियन बन सबको किया था हैरान
कप्तान रोहित शर्मा को बनना होगा चतुर
इस हार के बाद भारतीय हेड कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा की चिंता बढ़ गई होगी और वह नई रणनीति बनाने पर भी विचार कर रहे होंगे. अक्टूबर-नवंबर में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप से भारतीय टीम के पास अपनी तैयारियों को लेकर कुछ ही मैच बचे हैं. ऐसे में टीम इंडिया के पास अपनी बेस्ट प्लेइंग 11 तैयार करने की चुनौती है जो किसी भी परिस्थिति में खेलने में सझम हो.