/newsnation/media/media_files/2025/12/01/team-india-records-in-raipur-cricket-stadium-2025-12-01-18-56-41.jpg)
Team India ODI Records at Shaheed Veer Narayan Singh International Stadium, Raipur
IND vs SA 2nd ODI: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जा रही है. रांची में खेले गए पहले वनडे मैच में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 17 रनों से हराया. अब सीरीज का दूसरा वनडे मैच 3 दिसंबर को रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. यहां 3 साल बाद कोई वनडे मैच का आयोजन होगा. तो चलिए जानते हैं कि रायपुर में टीम इंडिया का वनडे रिकॉर्ड कैसा रहा है.
भारत और न्यूजीलैंड की 2023 में हुई थी भिड़ंत
रायपुर में अब तक सिर्फ एक वनडे मैच खेला गया है. यह मुकाबला 2023 में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था. भारत ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. जवाब में न्यूजीलैंड की पूरी टीम 34.3 ओवरों में सिर्फ 108 रनों पर सिमट गई थी. न्यूजीलैंड के लिए ग्लेनफिलिप्स ने सबसे ज्यादा 52 गेंद पर 36 रन बनाए थे. जबकि मिचेल सैंटनर ने 27 रन और मिचेल ब्रेसवेलने 22 रनों का योगदान दिया था.
यह भी पढ़ें: ICC Rankings: रांची वनडे के बाद भारत और साउथ अफ्रीका की कैसी है आईसीसी रैकिंग? टॉप-5 में है पाकिस्तान
मोहम्मद शमी ने लिए थे 3 विकेट
भारत के लिए तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने 6 ओवर में 26 रन देकर 3 विकेट चटकाए थे, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला था. वाशिंगटन सुंदर ने 3 ओवर में सिर्फ 7 रन देकर 2 विकेट चटकाए थे. वहीं हार्दिक पांड्या ने 6 ओवर में 16 रन देकर 2 विकेट हासिल किए थे. जबकि कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर को 1-1 सफलता मिली थी.
भारत के लिए रोहित शर्मा ने जड़ा था फिफ्टी
न्यूजीलैंड के दिए 109 रनों की छोटा स्कोर का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने 2.1 ओवरों में 2 विकेट गंवाकर लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया था. कप्तान रोहित शर्मा ने 50 गेंदों पर 51 रनों की पारी खेली थी. रोहित के बल्ले से 7 चौके और 2 छक्के निकला था. शुभमन गिल ने 53 गेंद पर 40 रन बनाए थे. जबकि विराट कोहली ने 11 रन बनाए और ईशान किशन 8 रन बनाकर नाबाद रहे.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us