ICC Rankings: रांची वनडे के बाद भारत और साउथ अफ्रीका की कैसी है आईसीसी रैकिंग? टॉप-5 में है पाकिस्तान

ICC Rankings: भारत ने पहले वनडे मैच में साउथ अफ्रीका को 17 रनों से हराया. इस मैच के बाद आईसीसी ने वनडे टीम रैकिंग को अपडेट किया है, तो चलिए जानते हैं कि दोनों की वनडे रैकिंग क्या है.

ICC Rankings: भारत ने पहले वनडे मैच में साउथ अफ्रीका को 17 रनों से हराया. इस मैच के बाद आईसीसी ने वनडे टीम रैकिंग को अपडेट किया है, तो चलिए जानते हैं कि दोनों की वनडे रैकिंग क्या है.

author-image
Roshni Singh
New Update
ICC ODI Rankings

ICC ODI Rankings

ICC ODI Rankings: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज जारी है. रांची में खेले गए सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका 17 रनों से हराया. अब दूसरा वनडे मैच 3 दिसंबर को खेला जाएगा, तो चलिए जानते हैं कि पहले वनडे के बाद भारत और साउथ अफ्रीका की आईसीसी वनडे रैकिंग कैसी है.

Advertisment

ICC वनडे रैकिंग में टॉप पर भारत 

आईसीसी ने भारत और साउथ अफ्रीका के पहले वनडे के बाद रैकिंग को अपडेट किया है. टीम इंडिया पहले से ही टॉप पर काबिज थी, लेकिन अब भारतीय टीम की वनडे रैकिंग बढ़कर इस वक्त 122 हो गई है. दूसरे नंबर पर जो टीम है, उससे टीम इंडिया की रैकिंग ज्यादा है. इसका मतलब है कि टीम इंडिया की नंबर-1 की कुर्सी पर अभी कोई खतरा नहीं है.  ICC वनडे रैकिंग में दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड की टीम है. न्यूजीलैंड की रेटिंग 113 है. 

यह भी पढ़ें:  ये हैं ODI क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज, टॉप-5 में 3 भारतीय शामिल

आईसीसी वनडे रैकिंग में पांचवे नंबर पर है पाकिस्तान

ICC वनडे रैकिंग में भारत और न्यूजीलैंड के बाद तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया की टीम है. ऑस्ट्रेलिया की आईसीसी वनडे रैकिंग इस वक्त रेटिंग 109 है. वहीं चौथे नंबर पर पाकिस्तान की टीम है. पाकिस्तान की रेटिंग 105 है. श्रीलंका की टीम 100 की रेटिंग के साथ ICC वनडे रैकिंग में पांचवे नंबर पर मौजूद है. 

साउथ अफ्रीका की आईसीसी वनडे रैकिंग

साउथ अफ्रीका की आईसीसी वनडे रैकिंग की बात करें तो उसकी रेटिंग सिर्फ 97 है और वो छठें नंबर पर है. यानी साउथ अफ्रीका की टीम 100 रेटिंग भी हासिल नहीं कर पाई है. भारत के खिलाफ पहला वनडे मैच हारने के बाद भी साउथ अफ्रीका को रैकिंग में झटका लगा है. इसके अलावा अब साउथ अफ्रीका पर सीरीज गंवाने का खतरा भी मंडरा रहा है. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे मैच अहम होने वाला है. टीम इंडिया इस मैच को जीतकर सीरीज पर कब्जा जमाना चाहेगी. जबकि साउथ अफ्रीका की टीम वापसी के इरादे से उतरेगी. 

यह भी पढ़ें:  IND vs SA: यशस्वी जायसवाल की हेयरस्टाइल देख ये क्या करने लगे विराट कोहली, साथी खिलाड़ी भी नहीं रोक पाए हंसी, वायरल हुआ वीडियो

Team India ICC Rankings icc odi rankings
Advertisment