/newsnation/media/media_files/2025/12/01/ind-vs-sa-virat-kohli-react-on-yashasvi-jaiswal-hair-style-during-india-vs-south-africa-first-odi-video-viral-2025-12-01-13-35-28.jpg)
IND vs SA virat kohli react on yashasvi jaiswal hair style during india vs south africa first odi video viral
IND vs SA: साउथ अफ्रीका के साथ खेले गए पहले वनडे मैच में विराट कोहली ने शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने शतक लगाया और भारत की जीत में अहम योगदान दिया. इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया. विराट जब मैदान पर होते हैं, तो कैमरा उनपर टिका रहता है, वह जब अपने साथी खिलाड़ियों के साथ मस्ती-मजाक करते हैं, तो वो मूमेंट भी कैप्चर हो जाते हैं. ऐसा ही एक मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें विराट यशस्वी जायसवाल के बालों का स्टाइल देखकर मौज-मस्ती करते दिख रहे हैं.
विराट कोहली का फनी वीडियो हुआ वायरल
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला वनडे मैच रांची में खेला गया. इस मुकाबले को भारत ने जीतकर अपने नाम किया. वहीं, जब विराट कोहली, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत सहित सभी खिलाड़ी डगआउट में खड़े थे, तभी विराट कोहली को यशस्वी के साथ मजाक करते देखा गया. यशस्वी की हेयरस्टाइल कुछ-कुछ तेरे नाम जैसी लग रही है, जिसपर विराट उनके मजे लेते दिख रहे हैं.
वायरल वीडियो में यूजर्स का मानना है कि विराट, यशस्वी के सामने 'लगन-लगन' वाले गाने का हुक स्टेप कर रहे हैं, क्योंकि यशस्वी की हेयरस्टाइल 'तेरे नाम' फिल्म में सलमान की हेयरस्टाइल से मैच कर रही है. विराट का ऐसा रिएक्शन देखकर आस-पास खड़े क्रिकेटर्स भी हंसते दिख रहे हैं और यशस्वी भी अपनी हंसी रोक नहीं पा रहे हैं.
For some reason, it feels like Virat is pulling Yashasvi’s leg for that Tere Naam haircut and reenacting the “Lagan Lagi” scene😂😂
— Abhaymanjrekar (@abhaymanjrekar) November 30, 2025
280 दिन बाद आया विराट के बल्ले से शतक
विराट कोहली ने रांची में खेले गए पहले वनडे मैच में 135 रनों की शतकीय पारी खेली. उनका पिछला शतक चैंपियंस ट्रॉफी में 23 फरवरी 2025 में पाकिस्तान के खिलाफ लगाया था. तब उन्होंने सेंचुरी बनाकर भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. आपको बता दें, रांची के जेएससीए स्टेडियम में विराट कोहली ने अब तक 5 पारियों में 3 शतक लगा दिए हैं. इसी के साथ विराट विराट एक वेन्यू पर सबसे कम पारियों में 3 शतक लगाने वाले भारतीय बन गए हैं.
यहां देखें वीडियो
.@ybj_19's hairstyle reminded @imVkohli of @BeingSalmanKhan's dance step from "Lagan Lagi" song of "Tere Naam" movie! 🤣#ViratKohli • #INDvSA • #ViratGangpic.twitter.com/Nh0YPRkdP6
— ViratGang.in (@ViratGangIN) December 1, 2025
ये भी पढ़ें: IND vs SA: मैदान में घुसने वाले फैंस के साथ क्या होता है? मिलती है सजा और स्टेडियम को भी होता है नुकसान
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us