/newsnation/media/media_files/2025/12/01/matthew-breetzke-corbin-bosch-2025-12-01-18-26-30.jpg)
Matthew Breetzke Corbin Bosch
IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे मैच 3 दिसंबर को रायपुर में खेला जाएगा. पहले वनडे मैच में भारत ने साउथ अफ्रीका को भले ही 17 रन से हराया, लेकिन साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों के बल्लेबाज आखिरी ओवर तक मैच ले गए. अब दूसरे वनडे मैच में भी साउथ अफ्रीका के 3 बल्लेबाज मैच का रुख पलट सकते हैं.
मैथ्यू ब्रीट्जके (Matthew Breetzke)
रांची वनडे मैच में साउथ अफ्रीका के कप्तान एडम मार्कराम समेत टॉप-3 बल्लेबाज सिर्फ 11 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गए थे. तब मैथ्यू ब्रीट्जके ने पारी को संभाला और अपनी दमदार बल्लेबाजी से साउथ अफ्रीका की जीत की उम्मीद थी जगा दी थी. मैथ्यू ब्रीट्जके ने मुश्किल समय में 80 गेंदों पर 72 रनों की पारी खेली थी. अब दूसरे वनडे मैच में भी मैथ्यू ब्रीट्जके बल्ले से कमाल कर सकते हैं.
मार्को यानसेन (Marco Jansen)
मार्को यानसेन जरूरत पड़ने पर कमाल की बल्लेबाजी करते हैं. हमने पहले वनडे मैच में उनकी बल्लेबाजी देखी भी. पहले वनडे मैच में एक समय ऐसा लग रहा था कि मार्को यानसेन अपनी टीम को जिता ले जाएगी. यानसेन ने सिर्फ 39 गेंदों पर 70 रनों की पारी खेली थी. इससे भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में मार्को यानसेन ने 93 रनों की विस्फोटक पारी खेली थी और गेंद से 7 विकेट भी चटकाए थे, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था. ऐसे में रायपुर में खेला जाने वाले दूसरे वनडे मैच में भी यानसेन कमाल कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: ICC Rankings: रांची वनडे के बाद भारत और साउथ अफ्रीका की कैसी है आईसीसी रैकिंग? टॉप-5 में है पाकिस्तान
कॉर्बिन बॉश (Corbin Bosch)
कॉर्बिन बॉश ने भारत के खिलाफ पहले वनडे मैच में जिस तरह से आखिरी के ओवरों में बल्लेबाजी की वो भारतीय गेंदबाज जल्दी भूल नहीं पाएंगे. बॉश तब बल्लेबाज करने उतरे जब साउथ अफ्रीका के 6 विकेट गिर चुका था. इसके बाद लगातार साउथ अफ्रीका के दूसरे छोर से विकेट गिरते रहे, लेकिन कॉर्बिन बॉश टिके और और मैच को आखिरी ओवर तक ले गए. एक वक्त ऐसा लग रहा था कि बॉश ऐसे ही खेलते रहे तो टीम इंडिया मुश्किल में पड़ जाएगी. कॉर्बिन बॉश ने 51 गेंदों पर 67 रनों की पारी खेली थी. उन्होंने 4 चौके और 5 चौके लगाए थे. दूसरे वनडे मैच में भी बॉश टीम इंडिया के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं.
यह भी पढ़ें: IND vs SA: 3 साल बाद इस मैदान पर खेलने के लिए तैयार टीम इंडिया, आखिरी बार न्यूजीलैंड से हुआ था सामना
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us