/newsnation/media/media_files/2025/12/01/ind-vs-sa-2nd-odi-raipur-2025-12-01-16-37-18.jpg)
IND vs SA 2nd ODI Raipur
IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे मैच 3 दिसंबर को रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैदान पर टीम इंडिया ने पिछले 3 सालों में एक भी वनडे मैच नहीं खेला है. यहां आखिरी मैच भारत ने साल 2023 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराया था.
रायपुर में खेला जाएगा भारत-साउथ अफ्रीका दूसरा वनडे मैच
भारतीय टीम अब रायपुर में 3 साल बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ उतरेगी. इस बार टीम इंडिया की कप्तानी केएल राहुल संभालते नजर आएंगे. रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में आखिरी इंटरनेशनल मैच 1 दिसंबर 2023 को खेला गया था. यह टी20 मैच था और भारत-ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत हुई थी. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 20 रनों से हराया था. अब 2 साल बाद यहां कोई इंटरनेशनल मैच खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें: ICC Rankings: रांची वनडे के बाद भारत और साउथ अफ्रीका की कैसी है आईसीसी रैकिंग? टॉप-5 में है पाकिस्तान
शहीद वीर नारायण सिंह क्रिकेट स्टेडियम में 65000 सीट है मौजूद
बता दें कि शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में दर्शकों की बैठने की झमता 65000 है. सीट के हिसाब से ये भारत का तीसरा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है. ऐसे में भारत और साउथ अफ्रीका के दूसरे वनडे मैच में यहां भारी दर्शकों के पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है.
वनडे सीरीज के लिए ऐसी है दोनों टीमों का स्क्वाड:
भारत का स्क्वाड: केएल राहुल (कप्तान), रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, ऋतुराज गायकवाड़, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, ध्रुव जुरेल
साउथ अफ्रीका: टेम्बा बावुमा (कप्तान), एडम मार्कराम, डेवाल्ड ब्रेविस, मैथ्यू ब्रीट्जके, क्विंटन डी कॉक, नांद्रे बर्गर, मार्को यानसन, टोनी डी जॉर्जी, रुबिन हरमन, ओटनील बार्टमैन, कॉर्बिन बॉश, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, रयान रिकेलटन, प्रेनेलन सुब्रायन.
यह भी पढ़ें: ICC Rankings: रांची वनडे के बाद भारत और साउथ अफ्रीका की कैसी है आईसीसी रैकिंग? टॉप-5 में है पाकिस्तान
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us