IND vs SA: टीम इंडिया के सेलेक्टर्स ने वनडे सीरीज के लिए किसी को नहीं बनाया उपकप्तान, पहले थे श्रेयस अय्यर

IND vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए केएल राहुल को टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया है, लेकिन सेलेक्टर्स ने किसी भी खिलाड़ी को भारतीय टीम का उपकप्तान नहीं बनाया है.

IND vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए केएल राहुल को टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया है, लेकिन सेलेक्टर्स ने किसी भी खिलाड़ी को भारतीय टीम का उपकप्तान नहीं बनाया है.

author-image
Roshni Singh
New Update
IND vs SA 2nd ODI

IND vs SA 2nd ODI

IND vs SA ODI Series: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज के बाद 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी, जिसके लिए बीसीसीआई ने टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान कर दिया है. शुभमन गिल चोट की वजह से बाहर हो गए हैं. ऐसे में इस सीरीज के लिए केएल राहुल (KL Rahul) को कप्तान बनाया गया है. हालांकि इस सीरीज के लिए किसी को भी उपकप्तान नहीं चुना गया है. हालांकि इसकी वजह सामने नहीं आई है.

Advertisment

साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज में नहीं चुना गया टीम इंडिया का उपकप्तान

भारत ने इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज खेला था, जिसमें श्रेयस अय्यर को टीम इंडिया का उपकप्तान चुना गया था. अय्यर चोटिल होने की वजह से साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए नहीं चुना गया है. बीसीसीआई ने जब टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान किया तो केएल राहुल के आगे कप्तान लिखा हुआ था. जबकि किसी और खिलाड़ी के आगे उपकप्तान नहीं लिखा हुआ था. 

रोहित-विराट के अलावा रवींद्र जडेजा और ऋतुराज गायकवाड़ की हुई वापसी

साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी हुई हैं. वहीं रवींद्र जडेजा के अलावा ऋतुराज गायकवाड़ को भी लंबे वक्त बाद वनडे टीम में जगह मिली है. ऋतुराज गायकवाड़ को प्लेइंग 11 में मौका मिल सकता है. ऋषभ पंत को भी स्क्वाड में जगह मिली है.

जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को रेस्ट दिया गया है. ऐसे में साउथ अफ्रीका के खिलाफ तेज गेंदबाजी डिपार्टमेंट प्रसिद्ध कृष्णा और अर्शदीप सिंह संभालेंगे. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज की शुरुआत 30 नवंबर से होगी. 

यह भी पढ़ें:  IND vs SA: '100 रन पीछे पारी घोषित करो', रवि शास्त्री का ये प्लान क्या गुवाहाटी टेस्ट में टीम इंडिया को दिलाएगा जीत?

साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का स्क्वाड:

रोहित शर्मा, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, केएल राहुल (सी) (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, नितीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, रुतुराज गायकवाड़, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, ध्रुव जुरेल.

यह भी पढ़ें:  Smriti Mandhana : स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की शादी टली, मेडिकल इमरजेंसी की वजह से लिया गया ये फैसला

Rishabh Pant KL Rahul IND vs SA
Advertisment