Smriti Mandhana: स्मृति मंधाना के पिता की बिगड़ी तबियत, अस्पताल में हुए भर्ती, पोस्टपोन हुई शादी

Smriti Mandhana and Palash Muchhals: भारतीय महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना 23 नवंबर को पलाश मुच्छल से शादी करने वाली थीं, लेकिन उनकी शादी टल गई है.

Smriti Mandhana and Palash Muchhals: भारतीय महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना 23 नवंबर को पलाश मुच्छल से शादी करने वाली थीं, लेकिन उनकी शादी टल गई है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
Smriti Mandhana and Palash Muchhals

Smriti Mandhana and Palash Muchhals

Smriti Mandhana and Palash Muchhals: भारतीय महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना और म्यूजिक कंपोजर पलाश मुच्छल की शादी पिछले काफी वक्त से चर्चा में बनी हुई थी. हल्दी, मेहंदी, संगीत जैसे फंक्शंस की तस्वीरें और वीडियोज भी सामने आ रहे थे. मगर, 23 नवंबर यानि रविवार को खबर आई है कि मंधाना और पलाश की शादी मेडिकल इमरजेंसी की वजह से टल गई है. रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि मंधाना के पिता को हार्ट अटैक आया है, जिसके चलते शादी तय तारीख यानि 23 नवंबर को अब नहीं होगी.

Advertisment

स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की शादी क्यों टली?

स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की शादी टलने की खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि रविवार को मंधाना के पिता को सुबह-सुबह हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां, मंधाना का पूरा परिवार और दोस्त मौजूद थे, उस फार्महाउस से एक एंबुलेंस को निकलते देखा गया था. उसके बाद स्मृति के मैनेजर तुहिन मिश्रा ने कंफर्म कर दिया है कि 23 नवंबर को ये शादी नहीं होगी. स्मृति के पिता श्रीनिवास मंधाना को अभी अस्पताल में ही रहना पड़ेगा.

मैनेजर ने कहा, 'आज सुबह जब स्मृति मंधाना के पापा ब्रेकफास्ट कर रहे थे, उनकी तबियत खराब होने लग गई थी. थोड़ी देर हमने इंतजार किया, लेकिन उनकी हालत सुधरने के बजाए बिगड़ने लगी, तो हमने सोचा की रिस्क नहीं लेते हैं और हमने तुरंत एंबुलेंस बुलाई. उन्हें अस्पताल ले गए और अभी वह अस्पताल में अंडर ऑब्जर्वेशन हैं. तो स्मृति मंधाना ने डिसाइड किया कि, जब तक उनके पिता ठीक नहीं हो जाते हैं, तब तक के लिए शादी को पोस्टपोन कर दिया.

ये भी पढ़ें: IND vs SA: गुवाहाटी टेस्ट का दूसरा दिन रहा ऐसा, साउथ अफ्रीका ने बनाए 489 रन, भारत का स्कोर रहा इतना

Smriti Mandhana
Advertisment