IND vs SA: गुवाहाटी टेस्ट का दूसरा दिन रहा ऐसा, साउथ अफ्रीका ने बनाए 489 रन, भारत का स्कोर रहा इतना

IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे गुवाहाटी टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म हो गया है. आइए जानते हैं दूसरे दिन क्या-क्या हुआ.

IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे गुवाहाटी टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म हो गया है. आइए जानते हैं दूसरे दिन क्या-क्या हुआ.

author-image
Sonam Gupta
New Update
IND vs SA DAY 2 report south africa score 489 runs in first inning team india made 9 runs

IND vs SA DAY 2 report south africa score 489 runs in first inning team india made 9 runs

IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में खेला जा रहा है. मुकाबले के दूसरे दिन का खेल खत्म हो चुका है. दूसरा दिन पूरी तरह से साउथ अफ्रीका के नाम रहा, जिसमें मेहमान टीम ने 489 रन बनाए. भारतीय टीम बल्लेबाजी के लिए तो उतरी, मगर उन्हें 6.1 ओवर ही खेलने को मिले और रौशनी खराब होने के कारण दिन का खेल खत्म कर दिया गया.

Advertisment

अभी 480 रन पीछे है भारतीय टीम

साउथ अफ्रीका के साथ खेले जा रहे गुवाहाटी टेस्ट मैच में भारतीय क्रिकेट टीम ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने से पहले 6.1 ओवर बल्लेबाजी की. इस दौरान भारतीय ओपनर केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने मिलकर 9 रन बनाए. इस दौरान यशस्वी 7(23) और केएल राहुल 2(14) रन पर नाबाद हैं.

अब खेल के तीसरे दिन भारतीय टीम पूरी कोशिश करेगी की वह पूरे दिन डटकर बल्लेबाजी करे और साउथ अफ्रीका के बनाए स्कोर से आगे निकले, ताकि वह पहली पारी के आधार पर कुछ रनों की बढ़त ले सके.

पहली पारी में साउथ अफ्रीका ने बनाए 489 रन

गुवाहाटी टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. जहां, पहले बैटिंग करने आई अफ्रीकी टीम ने कमाल की बल्लेबाजी की और 151.1 ओवर खेले, जिसमें 489 रन बोर्ड पर लगाए. साउथ अफ्रीका के लिए सेनुरन मुथुसामी ने 109 रनों की शतकीय और मार्को यानसन ने 93 रनों की शानदार पारी खेली.

उनके अलावा भले ही कोई बल्लेबाज फिफ्टी तक न पहुंचा हो, लेकिन टीम ने संयुक्त प्रदर्शन के साथ एक बड़ा स्कोर बना दिया. साउथ अफ्रीका की ओर से साइमन हारमर को छोड़ दिया जाए, तो कोई दूसरा बल्लेबाज सिंगल डिजिट स्कोर पर आउट नहीं हुआ.

ये भी पढ़ें: IND vs SA ODI: शुभमन गिल का ODI सीरीज से बाहर होना तय, रोहित शर्मा के साथ ये खिलाड़ी कर सकता है ओपनिंग

ind-vs-sa
Advertisment