/newsnation/media/media_files/2025/11/23/ind-vs-sa-odi-series-yashasvi-jaiswal-likely-to-replace-shubman-gill-as-opener-in-2025-11-23-10-13-30.jpg)
IND vs SA ODI: शुभमन गिल का ODI सीरीज से बाहर होना तय, रोहित शर्मा के साथ ये खिलाड़ी कर सकता है ओपनिंग
IND vs SA ODI Series: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 2 मैच की वनडे सीरीज खेली जा रही है, जिसका दूसरा मैच गुवाहाटी में जारी है. इस शृंखला के बाद दोनों टीमों के बीच 3 मैच की वनडे सीरीज भी खेली जाएगी. जिसकी शुरुआत 30 नवंबर से होने वाली है, भारतीय वनडे टीम के कप्तान शुभमन गिल का चोटिल होने की वजह से इस सीरीज में खेलना मुश्किल है. ऐसे में उनको रिप्लेस कौन करेगा? इसकी तस्वीर थोड़ी साफ होती हुई नजर आ रही है.
शुभमन गिल का खेलना मुश्किल
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज में शुभमन गिल का खेलना मुश्किल है. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई अधिकारी ने कंफर्म कर दिया है कि कप्तान चयन के उपलब्ध नहीं होने वाले हैं. उन्होंने कहा,
"दुर्भाग्य है कि शुभमन गिल का दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3 मैच की वनडे सीरीज में खेलना मुश्किल है. उनकी चोट की गंभीरता को देखते हुए चयन के दायरे से बाहर रखा जाएगा. हालांकि वह गुवाहाटी में चयनकर्ताओं की बैठक में शामिल होंगे. टीम में बाएं हाथ के बल्लेबाज को शामिल करने का प्रयास हो सकता है"
यह भी पढ़ें - Smriti Mandhana Wedding: स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल ने किया रोमांटिक डांस, VIDEO ने मचाई धूम
ये खिलाड़ी ले सकता है गिल की जगह
बीसीसीआई अधिकारी की बात को माने तो चयनकर्ता चाहते हैं कि टीम इंडिया के बल्लेबाजी क्रम में बाएं हाथ के बल्लेबाज का समावेश हो. इस रेस में सबसे आगे यशस्वी जायसवाल का नाम है, टी20 और टेस्ट में धमाल मचाने वाले इस खिलाड़ी को सिर्फ एक वनडे में चांस मिला है. जिसमें उन्होंने 15 रन बनाए थे. लिस्ट-ए करियर में यशस्वी ने 33 मुकाबलों के दौरान 52 की औसत के साथ 1526 रन बनाए हैं.
कप्तान को लेकर भी होगा फैसला
शुभमन गिल की गैरमौजूदगी में वनडे टीम की कप्तानी कौन करेगा, ये सवाल भी गहराया हुआ है. जानकारी के अनुसार केएल राहुल या ऋषभ पंत में से कोई एक यह जिम्मेदारी संभाल सकता है. इन दोनों में राहुल पहली पसंद हो सकते हैं, क्योंकि उन्होंने इससे पहले साल 2022 में दक्षिण अफ्रीका दौरे पर वनडे सीरीज में कप्तानी की थी. उनकी जगह को लेकर भी कोई सवाल नहीं है, जबकि ऋषभ फिलहाल सफेद गेंद के खेल से दूर है.
यह भी पढ़ें - "तू घर में नहीं खेल रहा है", ऋषभ पंत ने कुलदीप यादव को लगाई डांट, LIVE मैच में भड़के, देखें वीडियो
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us