/newsnation/media/media_files/2025/11/23/smriti-mandhana-dance-with-palash-muchhal-goes-viral-from-sangeet-ceremony-2025-11-23-09-13-47.jpg)
Smriti Mandhana Wedding: स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल ने किया रोमांटिक डांस, VIDEO ने मचाई धूम
Smriti Mandhana Wedding: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सलामी बल्लेबाज और उपकप्तान स्मृति मंधाना बॉलीवुड म्यूजिक कम्पोजर और फिल्म निर्देशक पलाश मुच्छल के साथ शादी करने वाली हैं. आज यानि 23 नवंबर को सांगली में दोनों सात फेरे लेने वाले हैं, इससे पहले हल्दी और संगीत सेरेमनी के वीडियो सामने आए हैं. हल्दी में महिला टीम की सभी खिलाड़ी स्मृति के साथ डांस करतीं हुईं नजर आईं थी. वहीं अब संगीत समारोह का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें मंधाना और पलाश डांस कर रहे हैं.
स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल ने किया डांस
बीते शनिवार यानि 22 नवंबर को स्मृति मंधाना का संगीत समारोह हुआ. जिसमें दोनों परिवारों के रिश्तेदार, टीम इंडिया की खिलाड़ी और दोस्त शामिल हुए. स्मृति और पलाश के डांस परफॉरमेंस ने इस सेरेमनी में चार चांद लगा दिए. दोनों ने सलमान खान की फिल्म 'सलाम-ए-इश्क' के गाने 'तेनु लेके मैं जावंगा' पर रोमांटिक डांस किया. क्रिकेटर का यह रूप देखकर हर कोई हैरान रह गया, इस दौरान स्मृति ने पलाश को माला भी पहनाई, जो उन्होंने घुटनों पर बैठकर स्वीकार की.
यह भी पढ़ें - Fastest Test Century: टेस्ट क्रिकेट में किसने लगाई है फास्टेस्ट सेंचुरी? लिस्ट में 8वें नंबर पर है ट्रेविस हेड का नाम
स्मृति के डांस ने सभी को चौंकाया
बाएं हाथ की बल्लेबाज स्मृति मंधाना को अक्सर कम बात करते हुए देखा है. वह लाइम-लाइट से थोड़ा दूर रहना पसंद करतीं हैं. ऐसे में संगीत सरेमेनी के दौरान उनका डांस देख हर कोई चौंक गया. उन्होंने पलाश के साथ जमकर ठुमके लगाए और गाने की लय और बीट को पकड़कर डांस किया. पलाश ने भी उनका बखूबी साथ दिया. जिसके कारण सोशल मीडिया पर यह वीडियो धमाल मचा रहा है. फैंस को उनकी केमिस्ट्री बेहद पसंद भी आ रही है.
यहां देखें वीडियो -
OMG crazy shaadi
— Charu Yadav (@YadavCharu28) November 23, 2025
Smriti Mandhana Shadi ka dance.
Beautiful 😍
VC @NomadicNook#PalritiKiShaadipic.twitter.com/unfAeRCp7g
साल 2019 से कर रहे हैं डेट
बता दें कि स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल साल 2019 से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. हालांकि दोनों कहां और कैसे मिले इसको लेकर आधिकारिक जानकारी उपलब्ध नहीं है. मंधाना की कप्तानी में जब रॉयल चलेंजर्स बेंगलुरू ने महिला प्रीमियर लीग का टाइटल जीता था तब भी पलाश उनको सपोर्ट करने पहुंचे थे. वहीं हाल ही में टीम इंडिया के विश्वकप जीतने के बाद भी वह स्मृति के साथ नजर आए.
यह भी पढ़ें - Sanju Samson Captain: संजू सैमसन को मिली इस टीम की कप्तानी, बड़े टूर्नामेंट के लिए हुआ टीम का ऐलान
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us