Fastest Test Century: टेस्ट क्रिकेट में किसने लगाई है फास्टेस्ट सेंचुरी? लिस्ट में 8वें नंबर पर है ट्रेविस हेड का नाम

Fastest Test Century: ट्रेविस हेड ने इंग्लैंड के खिलाफ पर्थ टेस्ट में 69 गेंदों पर शतक लगाया. मगर, क्या आपको मालूम है कि टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड किसके नाम पर दर्ज है.

Fastest Test Century: ट्रेविस हेड ने इंग्लैंड के खिलाफ पर्थ टेस्ट में 69 गेंदों पर शतक लगाया. मगर, क्या आपको मालूम है कि टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड किसके नाम पर दर्ज है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
Fastest Test Century brandon mcmullen made fastest hundred in test in just 54 ballsg - 2025-11-22T193649.013

Fastest Test Century brandon mcmullen made fastest hundred in test in just 54 balls

Fastest Test Century: इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पर्थ टेस्ट मैच में ट्रेविस हेड ने कमाल की बल्लेबाजी की और 69 गेंदों में ही शतक ठोक दिया. इसके बाद से हर तरफ हेड की ही चर्चा है. मगर, क्या आपको मालूम है कि टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड किसके नाम पर दर्ज है? अगर नहीं, तो कोई बात नहीं, क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपको उस बल्लेबाजों के बारे में बताने वाले हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाया है.

Advertisment

ब्रेंडन मैकुलम के नाम दर्ज है रिकॉर्ड

टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड ट्रेविस हेड के नाम पर दर्ज है. हेड ने 2015-16 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्राइस्टचर्च में खेले गए मुकाबले में कमाल की बल्लेबाजी की और सिर्फ 54 गेंदों में ही शतक लगा दिया था. पिछले 10 सालों से ये रिकॉर्ड मैकुलम के नाम पर ही दर्ज है.

विवियन रिचर्ड्स

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर नाम आता है कैरेबियाई दिग्गज विवियन रिचर्ड्स का. विलियन ने 1985-86 में इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए 56 गेंदों में टेस्ट शतक पूरा किया था.

मिस्बाह उल हक

टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर मिस्बाह उल हक का नाम आता है. मिस्बाह ने 2014-15 में अबु धाबी के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 56 गेंदों में शतक ठोका था.

एडम गिलक्रिस्ट

इस लिस्ट में चौथे नंबर पर ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज एडम गिलक्रिस्ट का नाम आता है. गिलक्रिस्ट ने 2006-2007 में पर्थ के मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच में महज 57 गेंदों पर ही शतक लगाया था.

जैक जॉर्जी

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर जैक जॉर्जी का नाम 5वें नंबर पर आता है. जॉर्जी ने 1921-2922 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ जॉर्जटाउन में खेले गए मुकाबले में 67 गेंदों पर शतक पूरा किया था.

शिवनारायण चंद्रपॉल

लिस्ट में 6वें नंबर पर कैरेबियाई क्रिकेटर शिवनारायण चंद्रपॉल का नाम आता है. उन्होंने 2002-2003 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले मुकाबले में 69 गेंदों में शतक लगाया था.

डेविड वॉर्नर

ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर ने भी 69 गेंदों में टेस्ट शतक पूरा किया और उनका नाम लिस्ट में सातवें नंबर आता है. उन्होंने ये कारनामा 2011-2012 में भारत के खिलाफ पर्थ में खेले गए मैदान पर किया था.

ट्रेविस हेड

इस लिस्ट में ट्रेविस हेड का नाम 8वें पायदान पर है. हेड ने 69 गेंदों पर टेस्ट क्रिकेट में शतक लगाया है. ये कारनामा उन्होंने पर्थ में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पहले एशेज मैच में किया. इसका नतीजा ये रहा कि पर्थ टेस्ट मैच दूसरे ही दिन ऑस्ट्रेलिया ने जीत लिया.

क्रिस गेल

इस लिस्ट में 9वें नंबर पर क्रिस गेल का नाम आता है. गेल ने 2009-2010 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में 70 गेंदों में शतक लगाया था.

रॉय फ्रेडरिक्स

रॉय फ्रेडरिक्स का नाम इस लिस्ट में 10वें नंबर पर आता है. फ्रेडरिक्स ने 1975-1976 में पर्थ क्रिकेट स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 71 गेंदों में शतक लगाया था.

ये भी पढ़ें: AUS vs ENG: 'ट्रेविस हेड ने हमारी हवा निकाल दी', हारने के बाद ये क्या बोल गए इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स, वायरल हुआ बयान

AUS vs ENG test record
Advertisment