AUS vs ENG: 'ट्रेविस हेड ने हमारी हवा निकाल दी', हारने के बाद ये क्या बोल गए इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स, वायरल हुआ बयान

AUS vs ENG: ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली हार के बाद इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स भी ट्रेविस हेड की तारीफ करते दिखे. आइए जानते हैं उन्होंने क्या-क्या कहा?

AUS vs ENG: ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली हार के बाद इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स भी ट्रेविस हेड की तारीफ करते दिखे. आइए जानते हैं उन्होंने क्या-क्या कहा?

author-image
Sonam Gupta
New Update
AUS vs ENG england captain ben stokes says Travis really took the wind out of us after perth test loss

AUS vs ENG england captain ben stokes says Travis really took the wind out of us after perth test loss

AUS vs ENG: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही एशेज सीरीज का पहला टेस्ट मैच पर्थ स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में इंग्लैंड ने 205 रनों का टारगेट सेट किया था, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने ट्रेविस हेड की तूफानी शतकीय पारी की बदौलत एक ही सेशन में चेज कर लिया. इस करारी हार के बाद इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स भी ट्रेविस हेड की सराहना करते नहीं थके. आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा?

Advertisment

ट्रेविस हेड को लेकर क्या बोले बेन स्टोक्स?

पर्थ टेस्ट मैच में ट्रेविस हेड का तूफान आया और उसने इंग्लैंड को उड़ा डाला. हेड ने एक कमाल की तूफानी शतकीय पारी खेली, जिसकी बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट से जीत दर्ज कर ली. पर्थ टेस्ट में मिली करारी हार पर बेन स्टोक्स ने बयान देते हुए ट्रेविस हेड की जमकर तारीफ की.

पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में बेन स्टोक्स ने कहा, 'इस हार से हमें सदमा जरूर लगा है. ट्रेविस हेड ने अद्भुत पारी खेली. इस पिच पर हमने जितना टारगेट रखा वो पर्याप्त नहीं था. जिन बल्लेबाजों को सफलता मिली वे वही थे जिन्होंने क्रीज पर टिके रहने का साहस दिखाया. ट्रेविस हेड की उस पारी ने हमारी हवा निकाल दी. जैसा कि मैंने कहा जिन खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया उन्होंने गेंदबाजों को चुनौती देने और उनकी सर्वश्रेष्ठ गेंदों पर दबाव डालने का काम किया.'

ये भी पढ़ें: AUS vs ENG: ट्रेविस हेड के तूफान में उड़ा इंग्लैंड, दूसरे ही दिन ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट से जीत लिया पर्थ टेस्ट

हेड के सामने सारी प्लानिंग हुई फेल

इंग्लिश कप्तान ट्रेविस हेड ने आगे कहा, 'मुझे लगता है कि हमने ट्रेविस हेड के लिए 3-4 अलग-अलग प्लानिंग की, लेकिन जब वह ट्रेन की तरह चल रहा होता है तो उसके सामने कोई प्लानिंग काम नहीं करती. तब रन बहुत तेजी से आ रहे होते हैं. मैंने ट्रेविस को लाल और सफेद गेंद क्रिकेट दोनों में बहुत देखा है, जब वह इस तरह की लय में आ जाता है, तो उसे रोकना बहुत मुश्किल होता है.'

ट्रेविस हेड ने बनाए 123 रन

इंग्लैंड के साथ खेले गए पर्थ टेस्ट मैच में ट्रेविड हेड ने तूफानी पारी खेली. पहले तो उन्होंने 36 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया और फिर महज 69 गेंदों में ही शतक पूरा कर दिया. हेड यहीं नहीं रुके और उन्होंने 83 गेंदों पर 123 रनों की कमाल की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 16 चौके और 4 छक्के लगाए. हेड का स्ट्राइक रेट 148.19 का रहा.

ये भी पढ़ें:IND vs SA: साउथ अफ्रीका के नाम रहा गुवाहाटी टेस्ट का पहला दिन, बनाए 247 रन, भारत ले पाया सिर्फ इतने विकेट

AUS vs ENG
Advertisment