/newsnation/media/media_files/2025/11/22/ind-vs-sa-day-1-report-south-africa-score-247-runs-india-took-6-wickets-in-guahati-test-first-day-2025-11-22-16-26-20.jpg)
IND vs SA day 1 report south africa score 247 runs india took 6 wickets in guahati test first day
IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे गुवाहाटी टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल खत्म हो गया है. मुकाबले में टॉस जीतकर साउथ अफ्रीका की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी, जिसने पहले दिन 247 रन बोर्ड पर लगा दिए हैं. जबकि भारतीय गेंदबाज सिर्फ 6 विकेट चटकाने में सफल रहे.
पहले दिन साउथ अफ्रीका ने 247 रन बनाए
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम ने पहले दिन अच्छी बल्लेबाजी की और भारतीय गेंदबाजों को एक-एक विकेट के लिए तरसाया. सबसे पहले तो एडेन मार्करम और रयान रिकल्टन की ओपनिंग जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 82 रनों की साझेदारी बनाई. लेकिन तभी बुमराह ने भारत की वापसी कराई और मार्करम को 38 के स्कोर पर चलता किया. फिर कुलदीप यादव ने रयान रिकल्टन के रूप में भारत को दूसरी सफलता दिलाई, जो 35 रन बनाकर आउट हुए.
ट्रिस्टन स्टब्स 49 रन पर कुलदीप यादव का शिकार हुए. कप्तान टेम्बा बावुमा 41 रन पर विकेट गंवा बैठे. टोनी डिजोर्जी 28, वियान मुल्डर 13 रन पर पवेलियन लौटे. आखिर में सेनुरन मुथुसामी 25 और काइल वेरेने 1 रन पर नाबाद लौटे. इस तरह पहले दिन साउथ अफ्रीका ने 247 रन बनाए.
Stumps on Day 1!
— BCCI (@BCCI) November 22, 2025
An absorbing day's play comes to an end! 🙌
3⃣ wickets for Kuldeep Yadav
1⃣ wicket each for Jasprit Bumrah, Ravindra Jadeja and Mohd. Siraj
Scorecard ▶️ https://t.co/Hu11cnrocG#TeamIndia | #INDvSA | @IDFCFIRSTBankpic.twitter.com/XwAptOQ13s
भारत ले सका पहले दिन सिर्फ 6 विकेट
गुवाहाटी टेस्ट मैच में भारतीय गेंदबाजों को संघर्ष करते देखा गया. जसप्रीत बुमराह ने विकेट लेने की शुरुआत की. कुलदीप यादव ने 3, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और रवींद्र जडेजा ने 1-1 विकेट चटकाए. इस तरह पहले दिन के खेल में भारत सिर्फ 6 विकेट ही ले सका.
अब खेल के दूसरे दिन भारतीय गेंदबाज हर हाल में अफ्रीकी टीम को जल्दी से जल्दी ऑलआउट करना चाहेंगे, ताकि बल्लेबाज क्रीज पर आकर अपना काम कर सकें और बड़ा स्कोर बनाएं.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us