IND vs SA: '100 रन पीछे पारी घोषित करो', रवि शास्त्री का ये प्लान क्या गुवाहाटी टेस्ट में टीम इंडिया को दिलाएगा जीत?

IND vs SA: भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में साउथ अफ्रीका ने 489 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया है. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने अनोखा प्लान सामने रखा है.

IND vs SA: भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में साउथ अफ्रीका ने 489 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया है. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने अनोखा प्लान सामने रखा है.

author-image
Roshni Singh
New Update
IND vs SA 2nd ODI

IND vs SA 2nd ODI

IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच गुवाहाटी में खेला जा रहा है. मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म हो गया है. 2 दिनों में 180 ओवर का खेल होना चाहिए, लेकिन खराब रोशनी के कारण 2 दिनों मे सिर्फ 157.2 ओवर का ही खेल हो पाया है. साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 489 रनों का स्कोर खड़ा किया है. अब टीम इंडिया को इस सीरीज को ड्रॉ करवानी है तो उसे हर हाल में यह मैच जीतना होगा. इसी बीच रवि शास्त्री ने चौंकाने वाली भविष्यवाणी किया है. 

Advertisment

रवि शास्त्री ने टीम इंडिया को बताई ये रणनीति

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दौरान कमेंट्री करते हुए रवि शास्त्री ने कहा, "टीम इंडिया को कल बड़ा फैसला लेना होगा. नई गेंद को सर्वाइव करने के बाद स्कोरबोर्ड को आगे बढ़ाने पर ध्यान दे और साउथ अफ्रीका को जीत हासिल करने को मजबूर करे. आपको कठिन फैसला लेना होगा, फिर चाहे आपको बिना लीड लिए ही पारी घोषित क्यों ना करना पड़े."

यह भी पढ़ें:  Smriti Mandhana: स्मृति मंधाना के पिता ने संगीत में बेटी संग किया था डांस, जमकर वायरल हो रहा है वीडियो

रवि शास्त्री ने आगे कहा, "दूसरी पारी में उन्हें जल्द से जल्द ऑलआउट करने की कोशिश करो. आपको यह रिस्क लेना होगा. आप इंतजार करते हुए 489 रन के स्कोर को पार करेंगे, तो इसमें बहुत समय चला जाएगा. भारत को 80, 90 या 100 रन पीछे पारी घोषित करनी पड़ सकती है."

क्या काम करेगी रवि शास्त्री की ये रणनीति?

रवि शास्त्री ने जो प्लान टीम इंडिया को बनाया है शायद ज्यादा कारगर साबित ना हो, क्योंकि तीसरे दिन पिच  द्वारा बताई गई रणनीति शायद ज्यादा कारगर ना रहे, क्योंकि तीसरे दिन पिच में दरार नहीं आते हैं, तो चौथे गेंद ज्यादा स्पिन नहीं होगी. ऐसे में दिन साउथ अफ्रीका की टीम इसका फायदा उठा सकती है. साउथ अफ्रीका की पहली पारी में कुलदीप यादव ने 4 और रवींद्र जडेजा ने 2 विकेट लिए. यानी टीम इंडिया के स्पिनर्स ने कुल 6 विकेट चटकाए, लेकिन अगर साउथ अफ्रीका की दूसरी पारी में स्पिनर विकेट नहीं निकालते हैं तो टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ जाएगी.

यह भी पढ़ें:  IND vs SA: टीम इंडिया से इन खिलाड़ियों का कटा पत्ता, ODI में अब वापसी हो जाएगी मुश्किल

IND vs SA ravi shastri
Advertisment