/newsnation/media/media_files/2025/11/23/smriti-mandhana-father-shrinivas-mandhana-danced-at-the-sangeet-function-video-viral-2025-11-23-18-59-23.jpg)
Smriti Mandhana father shrinivas mandhana danced at the sangeet function video viral
Smriti Mandhana Father Dance Video: भारतीय महिला क्रिकेट स्टार स्मृति मंधाना और म्यूजिक कंपोजर पलाश मुच्छल की शादी अचानक पोस्टपोन कर दी गई है. शादी वाली सुबह को ही स्मृति मंधाना के पिता की तबियत बिगड़ गई, जिसके बाद वह अस्पताल में भर्ती हैं. इस वजह से उनकी शादी को अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया है. इसकी जानकारी खुद मंधाना के मैनेजर तुहिन मिश्रा ने दी है. हालांकि, मंधाना के पिता ने एक शाम पहले बेटी के संगीत में खूब रंग जमाया था और जमकर डांस भी किया था.
संगीत में स्मृति मंधाना के पिता ने किया था डांस
भारतीय महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना और म्यूजिक कंपोजर पलाश मुच्छल की शादी पिछले काफी वक्त से चर्चा में बनी हुई थी. हल्दी, मेहंदी, संगीत जैसे फंक्शंस की तस्वीरें और वीडियोज भी सामने आ रहे थे. मगर, अब मंधाना के पिता के पिता की तबियत खराब होने के कारण शादी वाले घर से रौनक चली गई है. इस बीच सोशल मीडिया पर स्मृति के पिता श्रीनिवास मंधाना के डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
इस वीडियो में देख सकते हैं कि वह कितनी फुर्ती से अपनी बेटी के संगीत में डांस कर रहे हैं और फंक्शन को इंज्वॉय कर रहे हैं. पहले तो वह ना ना ना ना रे, गाने पर डांस करते दिखते हैं, फिर बेटी स्मृति के साथ देसी गर्ल पर डांस करते हैं. इस दौरान स्मृति की मां भी नजर आती हैं, जो देसी गर्ल पर डांस कर रही हैं.
अनिश्चितकाल के लिए टाली गई है शादी
स्मृति मंधाना के शादी टलने की खबर जबसे सामने आई है, तभी से हर कोई ये जानना चाहता है कि आखिर अब स्मृति की शादी कितनी तारीख को होगी. मगर, उनके मैनेजर ने क्लीयर कर दिया है कि ये शादी तब तक के लिए टाली गई है, जब तक स्मृति के पापा की तबियत पूरी तरह से ठीक नहीं हो जाती.
मैनेजर ने कहा, 'आज सुबह जब स्मृति मंधाना के पापा ब्रेकफास्ट कर रहे थे, उनकी तबियत खराब होने लग गई थी. थोड़ी देर हमने इंतजार किया, लेकिन उनकी हालत सुधरने के बजाए बिगड़ने लगी, तो हमने सोचा की रिस्क नहीं लेते हैं और हमने तुरंत एंबुलेंस बुलाई. उन्हें अस्पताल ले गए और अभी वह अस्पताल में अंडर ऑब्जर्वेशन हैं. तो स्मृति मंधाना ने डिसाइड किया कि, जब तक उनके पिता ठीक नहीं हो जाते हैं, तब तक के लिए शादी को पोस्टपोन कर दिया.'
ये भी पढ़ें:Smriti Mandhana: स्मृति मंधाना के पिता की बिगड़ी तबियत, अस्पताल में हुए भर्ती, पोस्टपोन हुई शादी
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us