/newsnation/media/media_files/2025/11/23/sanju-samson-and-axar-patel-2025-11-23-18-57-47.jpg)
Sanju Samson and Axar Patel
IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज के बाद 3 मैचों की वनडे सीरीज खेला जाएगा. भारत और साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज की शुरुआत 30 नवंबर से हो रही है. इस सीरीज के लिए बीसीसीआई ने टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान कर दिया है. शुभमन गिल टीम से बाहर हो गए हैं. ऐसे में इस सीरीज में उनकी जगह केएल राहुल भारत की कप्तानी करेंगे. वहीं कुछ प्लेयर्स को टीम में जगह नहीं मिली है.
ऋतुराज गायकवाड़ की हुई टीम इंडिया में वापसी
ऋतुराज गायकवाड़ की लंबे समय बाद टीम इंडिया के स्क्वाड में जगह मिली है. वहीं रवींद्र जडेजा और यशस्वी जयसवाल की भी वनडे स्क्वाड में वापसी हो रही है. तेज गेंदबाज के तौर पर प्रसिद्ध कृष्णा और अर्शदीप सिंह को स्क्वाड में जगह मिली है. जबकि ऑलराउंडर की तौर पर रवींद्र जड़ेजा के अलावा वाशिंगटन सुंदर और कुलदीप यादव
संजू सैमसन-अक्षर पटेल को नहीं मिली टीम इंडिया में जगह
साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में बल्लेबाज संजू सैमसन को टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल नहीं किया गया है. संजू ने आखिरी बार 2023 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज खेला था. इसके बाद से सैमसन को वनडे टीम में जगह नहीं मिली. इसके अलावा अक्षर पटेल को भी साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया में शामिल नहीं किया गया है.
यह भी पढ़ें: IND vs SA: मार्को यानसेन शतक से चूके, लेकिन बना दिया कीर्तिमान, ऐसा करने वाले बने साउथ अफ्रीका के तीसरे खिलाड़ी
जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को मिला रेस्ट
भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज इस वक्त साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रहे हैं. ऐसे में वर्कलोड को देखते हुए दोनों तेज गेंदबाजों को साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में रेस्ट दिया गया है. अब ये गेंदबाज न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलते नजर आएंगे.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का स्क्वाड:
रोहित शर्मा, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, केएल राहुल (C) (WK), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, नितीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, रुतुराज गायकवाड़, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, ध्रुव जुरेल.
यह भी पढ़ें: Smriti Mandhana : स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की शादी टली, मेडिकल इमरजेंसी की वजह से लिया गया ये फैसला
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us