/newsnation/media/media_files/2025/11/23/marco-jansen-ind-vs-sa-2nd-test-2025-11-23-16-22-53.jpg)
Marco Jansen IND vs SA 2nd Test
IND vs SA 2nd Test: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 489 रनों का स्कोर खड़ा किया है. टीम के लिए सेनुरन मुथुसामी ने शतक लगाया. जबकि मार्को यानसेन शतक से चूके और 93 रन बनाकर आउट हुए. इस दौरान मार्को यानसेन (Marco Jansen) ने एक बड़ा कीर्तिमान बनाया.
मार्को यानसेन ने रचा नया कीर्तिमान
दरअसल, मार्को यानसेन अब साउथ अफ्रीका के लिए एक टेस्ट पारी में सबसे ज्दादा छक्के लगाने के मामले में एबी डिविलियर्स और क्विंटन डी कॉक की बराबरी कर ली है. एबी डिविलियर्स ने साल 2009 में केप टाउन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक टेस्ट पारी में 7 छक्के लगाए थे. जबकि क्विंटन डी कॉक ने साल 2021 में वेस्टइंडीज के खिलाफ एक पारी में 7 छक्के जड़े थे. अब मार्को यानसेन ने भारत के खिलाफ गुवाहाटी टेस्ट मैच में 7 छक्के लगाए हैं. मार्को यानसेन ने 91 गेंदों पर 93 रनों की पारी खेली. जिसमें 7 छक्के के अलावा 6 चौके भी शामिल है.
साउथ अफ्रीका के लिए एक टेस्ट पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज:
7 - एबी डिविलियर्स बनाम AUS, केप टाउन, 2009
7 - क्विंटन डी कॉक बनाम WI, ग्रोस आइलेट, 2021
7 - मार्को येनसन बनाम IND, गुवाहाटी, 2025
साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में खड़ा किया 489 रनों का स्कोर
इस मैच की बात करें तो साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की शुरुआत शानदार रही. टीम के दोनों ओपनर एडन मारक्रम और रयान रिकेल्टन के बीच पहले विकेट के लिए 82 रनों की साझेदारी हुई. इसके बाद लगातार 2 ओवर में साउथ अफ्रीका के दोनों ओपनर पवेलियन लौट गए.
इसके बाद ट्रिस्टन स्टब्स और कप्तान टेंबा बावुमा ने पारी को संभाला और दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 84 रनों की अहम साझेदारी हुई. हालांकि इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने थोड़ी वापसी की और 4 विकेट जल्दी गिराए.
सेनुरन मुथुसामी ने जड़ा शतक
इसके बाद साउथ अफ्रीका के नीचले क्रम के बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी की और टीम को एक बड़े स्कोर तक पहुंचाया. नंबर 7 पर बल्लेबाजी करने उतरे सेनुरन मुथुसामी ने शानदार शतक जड़ दिया. सेनुरन मुथुसामी ने 206 गेंदों पर 109 रनों की पारी खेली, जिसमें 10 चौके और 2 छक्के शामिल है. वहीं मार्को यानसेन ने 93 रनों की पारी खेलकर टीम के स्कोर को 489 रनों तक पहुंचाया. भारत के लिए कुलदीप यादव ने 4 विकेट चटकाए. जबकि जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और रवींद्र जडेजा ने 2-2 विकेट चटकाए.
यह भी पढ़ें: Smriti Mandhana : स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की शादी टली, मेडिकल इमरजेंसी की वजह से लिया गया ये फैसला
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us