Asia Cup: एशिया कप में 3 स्पिनर्स के साथ उतरेगी भारतीय टीम? कैसी होगी उनकी बेस्ट इलेवन?

Asia Cup: एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड जारी हो चुका है. आगामी टूर्नामेंट में भारतीय टीम तीन स्पिनर्स के साथ मैदान पर उतर सकती है.

Asia Cup: एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड जारी हो चुका है. आगामी टूर्नामेंट में भारतीय टीम तीन स्पिनर्स के साथ मैदान पर उतर सकती है.

author-image
Raj Kiran
New Update
Team india might include 3 spinners in their playing 11 for asia cup 2025 uae

Asia Cup: एशिया कप में 3 स्पिनर्स के साथ उतरेगी भारतीय टीम? कैसी होगी उनकी बेस्ट इलेवन? Photograph: (X)

Asia Cup: यूएई में होने वाले एशिया कप 2025 के आगाज में अब एक महीने से भी कम समय रह गया है. बीते 19 अगस्त को बीसीसीआई की ओर से भारत के 15 सदस्यीय स्क्वॉड का ऐलान कर दिया गया. टीम की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में सौंपी गई है. वहीं शुभमन गिल वाइस कैप्टन की भूमिका में होंगे. आगामी टूर्नामेंट में इंडिया की प्लेइंग इलेवन कैसी होगी, ये बड़ा सवाल खड़ा हो गया है. 

3 स्पिनर्स को खिलाएगी टीम इंडिया?

Advertisment

टीम इंडिया ने एशिया कप 2025 के लिए कमर कस ली है. चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और सूर्यकुमार यादव ने बीते दिन 15 सदस्यीय टीम घोषित कर दी. स्क्वॉड में एक से बढ़कर एक धुरंधर खिलाड़ी मौजूद हैं. भारतीय टीम आगामी टूर्नामेंट में अपनी प्लेइंग इलेवन में तीन स्पिनर्स खिला सकती है.

ऑलराउंडर अक्षर पटेल, लेफ्ट आर्म चाइनामैन बॉलर कुलदीप यादव व लेगब्रेक गुगली डालने वाले वरुण चक्रवर्ती एक साथ खेलते हुए नजर आ सकते हैं. गौरतलब है कि यूएई की पिच अमूमन काफी धीमी होती है. जहां स्पिनरों को अधिक मदद मिलती है. ऐसे में भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर 3 स्पिनरों की रणनीति अपना सकते हैं. 

ये भी पढ़ें: शुभमन गिल को प्लेइंग-11 में फिट करने के लिए ये खिलाड़ी होगा बाहर, सिलेक्टर्स ने PC में दिया हिंट

तेज गेंदबाजी डिपार्टमेंट में होंगे ये धुरंधर

एशिया कप में इंडिया के पेस बॉलिंग अटैक की अगुवाई जसप्रीत बुमराह करते हुए नजर आ सकते हैं. वहीं लेफ्ट आर्म मीडियम पेसर अर्शदीप सिंह दूसरे प्रमुख तेज गेंदबाज की भूमिका निभा सकते हैं. टीम में हर्षित राणा भी मौजूद हैं. हालांकि अर्शदीप के आंकड़े टी20 फॉर्मैट में बेहद शानदार रहे हैं. ऐसे में टीम मैनेजमेंट हर्षित के ऊपर उन्हें तरजीह दे सकता है.

भारत का संभावित-11 इस प्रकार है

अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल (उपकप्तान), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पांड्या, जितेश शर्मा, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह व वरुण चक्रवर्ती. 

यहां देख सकते हैं पोस्ट

ये भी पढ़ें: कौन करेगा ओपनिंग, कैसा होगा मिडिल ऑर्डर, एशिया कप में ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग-11

Team India asia-cup indian team Asia Cup 2025 India Playing 11 Team India Asia Cup ACC Asia Cup Asia Cup 2025 UAE
Advertisment