Asia Cup 2025 में चुने जाने के कुछ ही घंटे बाद फ्लॉप हुआ ये स्टार खिलाड़ी, Team India की बढ़ सकती है टेंशन

Asia Cup 2025: रिंकू सिंह को एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल किया गया है, लेकिन टीम में चुने जाने के कुछ घंटे बाद ही रिंकू सिंह बल्ले से फ्लॉप रहे.

Asia Cup 2025: रिंकू सिंह को एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल किया गया है, लेकिन टीम में चुने जाने के कुछ घंटे बाद ही रिंकू सिंह बल्ले से फ्लॉप रहे.

author-image
Roshni Singh
एडिट
New Update
Rinku Singh

Rinku Singh Photograph: (Social Media)

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के लिए मंगलवार, 19 अगस्त को टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान किया. इस स्क्वाड में रिंकू सिंह (Rinku Singh) को भी शामिल किया गया है, लेकिन चुने जाने के कुछ ही घंटे बाद रिंकू सिंह बुरी तरह से फ्लॉप हो गए हैं. दरअसल यूपी टी20 लीग 2025 के दूसके मैच में रिंकू सिंह सिर्फ 23 रन बनाकर आउट हो गए हैं. 

Advertisment

रिंकू सिंह (Rinku Singh) यूपी टी20 लीग 2025 में मेरठ मेवरिक्स की कप्तानी कर रहे हैं. मंगलवार को लखनऊ फैलकंस और मेरठ मेवरिक्स के बीच मुकाबला खेला गया. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए मेरठ ने 150 रन बनाए. टीम के लिए सबसे ज्यादा रन स्वास्तिक चिकारा ने बनाए. उन्होंने 32 रनों की पारी खेली. 

रिंकू सिंह यूपी टी20 लीग में हुए फेल

रिंकू सिंह इस मैच में नंबर-4 पर बल्लेबाजी करने उतरे. उन्होंने 19 गेंदों पर 23 रन बनाए थे. इस दौरान उन्होंने सिर्फ 3 चौके लगाए. उन्हें लखनऊ के गेंदबाज पर्व सिंह ने अपना शिकार बनाया. रिंकू सिंह फीनिशर की भूमिका अच्छे से निभा नहीं पाए.

बतौर फिनिशर फ्लॉप हुए हैं रिंकू सिंह

रिंकू सिंह ने पिछले कुछ वक्त से टी20 इंटकनेशनल में टीम इंडिया के लिए फिनिशर की भूमिका निभा रहे हैं. आईपीएल में भी कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए रिंकू सिंह फिनिशर की भूमिका में ही नजर आते हैं, लेकिन इस सीजन उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा. आईपीएल 2025 में रिंकू सिंह ने 11 पारियों में सिर्फ 206 रन बनाए थे. 

रिंकू सिंह का टी20 इंटरनेशनल करियर

रिंकू सिंह की टी20 इंटरनेशनल मैचों की बात करें तो उन्होंने अब तक 5 पारियों में सिर्फ 67 रन बनाए हैं. अब उन्हें एशिया कप के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल किया गया है. प्लेइंग 11 में उन्हें मौका मिलता है तो वो पहली बार एशिया कप खेलेंगे. ऐसे में वो इस टूर्नामेंट में शानदार फिनिशर की भूमिका निभाना चाहेंगे. 

यह भी पढ़ें:  Asia Cup 2025: पाकिस्तान के खिलाफ मैच के सवाल पर जवाब देने से अजित अगरकर को किसने रोका? हो गया बवाल

यह भी पढ़ें:  Asia Cup 2025: संजू सैमसन की जगह लेंगे शुभमन गिल, Team India के चीफ सेलेक्टर ने भी कर दिया साफ

यह भी पढ़ें:  Asia Cup 2025: श्रेयस अय्यर को BCCI ने फिर किया इंग्नोर, अब और कितना अच्छा प्रदर्शन करें कि Team India में मिले मौका

Team India रिंकू सिंह Rinku Singh Asia Cup 2025 cricket news in hindi sports news in hindi
Advertisment