/newsnation/media/media_files/2025/08/19/team-india-squad-for-asia-cup-2025-2025-08-19-18-48-06.jpg)
Suryakumar Yadav, Ajit Agarkar Photograph: (Social Media)
Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के लिए मंगलवार, 19 अगस्त को प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान किया गया. इस दौरान टीम इंडिया के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर को पाकिस्तान से जुड़े सवालों के जवाब देने से रोक दिया गया. दरअसल जब अजीत अगरकर मीडिया के सवालों के जवाब दे रहे थे, लेकिन जैसे ही उनसे पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच को लेकर सवाल पूछा गया, तभी वहां मौजूद BCCI के प्रतिनिधि ने उन्हें जवाब देने से रोक दिया.
पाकिस्तान के खिलाफ मैच के सवाल पर अजीत अगरकर को रोका गया
एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए किया गया. टीम की प्रेस कॉन्फ्रेंस में कप्तान सूर्यकुमार यादव चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर मौदूज थे. इस दौरान एक रिपोर्टर ने एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच को लेकर सवाल पूछा, लेकिन इससे पहले की अजीत अगरकर जवाब देते उससे पहले BCCI के प्रतिनिधि ने उन्हें रोक दिया. बीसीसीआई के प्रतिनिधि ने सभी रिपोटर्स से सिर्फ टीम के बारे में ही सवाल पूछने को कहा.
14 सितंबर को खेला जाएगा भारत-पाकिस्तान का मैच
एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से हो रही है. टीम इंडिया 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ मुकाबले से टूर्नाेमेंट में अपने अभियान की शुरुआत करेगी. वहीं 14 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत होगी. एशिया कप में भारत-पाकिस्तान की 3 बार आमना-सामना हो सकता है. पहली बार ग्रुप स्टेज, दूसरी बार राउंड-4 और तीसरी बार फाइनल में हो सकती है. बता दें कि एशिया कप के फाइनल में कभी भी भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत नहीं हुई है. इस बार फैंस फाइनल में दोनों की पहुंचने की उम्मीद करेंगे.
एशिया कप के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड:
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा और रिंकू सिंह.
यह भी पढ़ें: Asia Cup 2025: संजू सैमसन की जगह लेंगे शुभमन गिल, Team India के चीफ सेलेक्टर ने भी कर दिया साफ
यह भी पढ़ें: Asia Cup 2025: श्रेयस अय्यर को BCCI ने फिर किया इंग्नोर, अब और कितना अच्छा प्रदर्शन करें कि Team India में मिले मौका