शुभमन गिल को प्लेइंग-11 में फिट करने के लिए ये खिलाड़ी होगा बाहर, सिलेक्टर्स ने PC में दिया हिंट

ASIA CUP 2025: एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है, जिसमें शुभमन गिल को उपकप्तान चुना गया. अब सवाल है कि वह प्लेइंग-11 में किसकी जगह खेलेंगे.

ASIA CUP 2025: एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है, जिसमें शुभमन गिल को उपकप्तान चुना गया. अब सवाल है कि वह प्लेइंग-11 में किसकी जगह खेलेंगे.

author-image
Sonam Gupta
New Update
shubman gill will play at which position in playing 11 in Asia Cup

shubman gill will play at which position in playing 11 in Asia Cup Photograph: (social media)

ASIA CUP 2025: एशिया कप 2025 के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान हो गया है. टीम की कमान सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई है, तो वहीं उपकप्तान के रूप में शुभमन गिल को चुना गया है. ये बात तो तय ही है कि वह उपकप्तान हैं, तो प्लेइंग-11 में शामिल होना तय ही है. लेकिन, अब सवाल उठता है कि शुभमन भारत की प्लेइंग-11 में कौन से नंबर पर बल्लेबाजी करते देखा जा सकता है?

सूर्यकुमार यादव ने बताया शुभमन गिल को क्यों बनाया उपकप्तान?

Advertisment

मंगलवार को जब एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम का ऐलान हुआ, तभी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सूर्यकुमार यादव ने अक्षर पटेल की जगह शुभमन गिल को उपकप्तान चुनने की वजह बताई.

उन्होंने कहा, 'उन्होंने पिछली बार भारत के लिए टी20 मैच तब खेला था, जब हम टी20 विश्व कप के बाद श्रीलंका गए थे, जिम्बाब्वे नहीं. मैं कप्तान था, वह उप-कप्तान थे, और यहीं से हमने टी20 विश्व कप के लिए नया चक्र शुरू किया. उसके बाद, वह टेस्ट सीरीज में व्यस्त हो गए. इसलिए, उन्हें टी20 में कहीं भी खेलने का मौका नहीं मिला क्योंकि वह टेस्ट क्रिकेट और चैंपियंस ट्रॉफी खेलने में व्यस्त हो गए. अब वह टीम में हैं और टीम उन्हें पाकर खुश है.'

प्लेइंग-11 में किसकी जगह खेलेंगे शुभमन गिल?

एशिया कप 2025 के लिए उपकप्तान बनाए गए शुभमन गिल का प्लेइंग-11 में रहना तो तय है. अब अगर गिल से ओपनिंग कराई जाती है, तो उसका मतलब होगा कि फिर संजू सैमसन को बाहर बैठना पड़ सकता है. टीम सेलेक्शन के लिए हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने इस ओर इशारा भी किया है.

अगरकर ने कहा कि संजू सैमसन इसलिए खेल रहे थे क्योंकि शुभमन गिल उपलब्ध नहीं थे. इसका मतलब है कि गिल की वापसी के बाद संजू सैमसन को ही बेंच पर बैठना पड़ सकता है.

ये भी पढ़ें: टीम में भले ही ना हुआ हो सिलेक्शन, फिर भी एशिया कप में खेल सकते हैं यशस्वी जायसवाह समेत ये 5 भारतीय

ये भी पढ़ें: ASIA CUP 2025: एशिया कप के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, सूर्या कप्तान, शुभमन गिल बने उपकप्तान

sports news in hindi cricket news in hindi sanju-samson Shubman Gill Asia Cup 2025
Advertisment