टीम में भले ही ना हुआ हो सिलेक्शन, फिर भी एशिया कप में खेल सकते हैं यशस्वी जायसवाह समेत ये 5 भारतीय

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के लिए 15 सदस्यीय टीम चुनी गई है. लेकिन, ऐसे 5 खिलाड़ी हैं, जिन्हें टीम में भले ही जगह ना मिली हो, लेकिन फिर भी वह टूर्नामेंट में खेल सकते हैं.

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के लिए 15 सदस्यीय टीम चुनी गई है. लेकिन, ऐसे 5 खिलाड़ी हैं, जिन्हें टीम में भले ही जगह ना मिली हो, लेकिन फिर भी वह टूर्नामेंट में खेल सकते हैं.

author-image
Sonam Gupta
New Update
5 backup player for asia cup 2025

5 backup player for asia cup 2025 Photograph: (social media)

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के लिए बीसीसीआई ने 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है. टूर्नामेंट के लिए चुनी गई भारतीय टीम में कई ऐसे खिलाड़ियों को मौका नहीं मिल पाया, जिनके चुने जाने की सभी को उम्मीद थी. मगर, क्या आपको मालूम है कि 5 ऐसे खिलाड़ी भी हैं, जिन्हें भले ही बोर्ड ने स्क्वाड में शामिल ना किया हो, लेकिन फिर भी वह अपकमिंग एशिया कप में भारत की ओर से खेलते नजर आ सकते हैं.

सूर्यकुमार यादव कप्तान और शुभमन गिल उपकप्तान

Advertisment

एशिया कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है, जिसमें 15 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. एशिया कप में भारत की कमान सूर्यकुमार यादव संभालते नजर आएंगे, वहीं शुभमन गिल को उपकप्तान चुना गया है. शुभमन गिल और अक्षर पटेल के बीच उपकप्तान की रेस थी, जिसमें गिल को इस भूमिका के लिए चुना गया है. अपकमिंग टूर्नामेंट में सूर्या और गिल के अंडर टीम इंडिया ट्रॉफी डिफेंड करने मैदान पर उतरेगी.

स्क्वाड में नहीं फिर भी खेल सकते हैं यशस्वी जायसवाल

जब से एशिया कप 2025 के लिए स्क्वाड सामने आई है, तभी से सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है. फैंस नाराज हैं, क्योंकि यशस्वी जायसवाल को लगातार अच्छे प्रदर्शन के बावजूद स्क्वाड में शामिल नहीं किया गया है. मगर, अभी भी यशस्वी एशिया कप में खेलते नजर आ सकते हैं. असल में बोर्ड ने टूर्नामेंट के लिए चुनी गई 15 सदस्यीय टीम के अलावा 5 प्लेयर्स को बैकअप के रूप में भी चुना है, जिसमें यशस्वी जायसवाल का नाम भी शामिल है.

ऐसे में यदि स्क्वाड में मौजूद ओपनर्स को इंजरी परेशान करती है, तो यशस्वी को स्क्वाड में एंट्री कर, प्लेइंग-11 में शामिल होकर खेलते नजर आ सकते हैं.

इन 5 खिलाड़ियों को बैकअप प्लेयर के रूप में चुना गया:-

प्रसिद्ध कृष्णा, वॉशिंगटन सुंदर, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, यशस्वी जायसवाल

ये भी पढ़ें: ASIA CUP 2025: एशिया कप के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, सूर्या कप्तान, शुभमन गिल बने उपकप्तान

ये भी पढ़ें: तो इस वजह से यशस्वी जायसवाल नहीं बना पाए एशिया कप टीम में जगह? अजित अगरकर ने बताई वजह

sports news in hindi cricket news in hindi Yashasvi Jaiswal यशस्वी जायसवाल Asia Cup 2025 एशिया कप
Advertisment