तो इस वजह से यशस्वी जायसवाल नहीं बना पाए एशिया कप टीम में जगह? अजित अगरकर ने बताई वजह

ASIA CUP 2025: एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम की घोषणा हो गई है. मगर, टीम में यशस्वी जायसवाल को नहीं चुना गया. आइए जानते हैं जायसवाल को मौका क्यों नहीं मिला?

ASIA CUP 2025: एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम की घोषणा हो गई है. मगर, टीम में यशस्वी जायसवाल को नहीं चुना गया. आइए जानते हैं जायसवाल को मौका क्यों नहीं मिला?

author-image
Sonam Gupta
New Update
Yashasvi jaiswal why not pick in team india for asia cup 2025 ajit agarkar reveal reason

Yashasvi jaiswal why not pick in team india for asia cup 2025 ajit agarkar reveal reason Photograph: (SOCIAL MEDIA)

ASIA CUP 2025: एशिया कप 2025 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान हो गया है. स्क्वाड में 15 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. मगर, टी-20 फॉर्मेट में अपना दम दिखाने वाले यशस्वी जायसवाल को एशिया कप की टीम में जगह नहीं मिली है, जिसने सभी को हैरान किया है.

यशस्वी जायसवाल को क्यों नहीं मिला एशिया कप में मौका?

Advertisment

भारतीय क्रिकेटर यशस्वी जायसवाल को एशिया कप 2025 के लिए चुनी गई भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया है. जबकि यशस्वी पिछले काफी वक्त से टी-20 टीम का हिस्सा थे, लेकिन अब एशिया कप में वह टीम का हिस्सा नहीं होंगे. मंगलवार को टीम एनाउंसमेंट के दौरान चीफ सिलेक्टर अजित अगरकर ने इसके पीछे की वजह बताई और माना कि अभिषेक शर्मा लगातार अच्छा कर रहे हैं, जिसके कारण यशस्वी जायसवाल को मौका नहीं मिल सका.

अगरकर ने मीडिया से कहा, 'यह दुर्भाग्यपूर्ण है. अभिषेक ने पिछले एक साल में जो किया है, और हमें एक गेंदबाज़ी विकल्प देना, वह ज़रूरी था। इनमें से किसी एक को तो टीम में जगह मिलनी ही थी.'

अभिषेक शर्मा VS यशस्वी जायसवाल T20I आंकड़े

अभिषेक शर्मा ने अब तक भारत के लिए 17 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 193.85 की खतरनाक स्ट्राइक रेट और 33.44 के औसत से 535 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 2 अर्धशतक भी लगाए. वहीं, शुभमन गिल ने भारत के लिए 23 T20I मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 164.32 की स्ट्राइक रेट और 36.15 के औसत से 723 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और 5 अर्धशतक भी लगाए हैं.

ये भी पढ़ें: ASIA CUP 2025: एशिया कप के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, सूर्या कप्तान, शुभमन गिल बने उपकप्तान

ये भी पढ़ें: KBC 17 में पूछा गया क्रिकेट से जुड़ा ये मुश्किल सवाल, क्या इसका जवाब जानते हैं आप?

sports news in hindi cricket news in hindi asia-cup Yashasvi Jaiswal abhishek sharma Asia Cup 2025 अभिषेक शर्मा यशस्वी जायसवाल
Advertisment