KBC 17 में पूछा गया क्रिकेट से जुड़ा ये मुश्किल सवाल, क्या इसका जवाब जानते हैं आप?

कौन बनेगा करोड़पति में अक्सर क्रिकेट से संबंधित सवाल पूछे जाते हैं. अब 17वें सीजन में एक बार फिर क्रिकेट से जुड़ा सवाल पूछा गया, जिसके बारे में हम आपको बताने वाले हैं.

कौन बनेगा करोड़पति में अक्सर क्रिकेट से संबंधित सवाल पूछे जाते हैं. अब 17वें सीजन में एक बार फिर क्रिकेट से जुड़ा सवाल पूछा गया, जिसके बारे में हम आपको बताने वाले हैं.

author-image
Sonam Gupta
New Update
cricket related questions in kbc 17 who score century against pakistan in champions trophy 2025

cricket related questions in kbc 17 who score century against pakistan in champions trophy 2025 Photograph: (social media)

Cricket Question In KBC 17: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के मशहूर रिएलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति का 17वां सीजन शुरू हो गया है. हर सीजन की तरह इस बार भी इस शो में क्रिकेट से जुड़े सवाल पूछे जा रहे हैं. शो में हॉट सीट पर बैठे लखनऊ के मनवप्रीत सिंह से भी क्रिकेट से जुड़ा एक सवाल पूछा गया, जिसका सही जवाब देकर वह आगे बढ़े. तो आइए आपको बताते हैं कि आखिर वो सवाल क्या था और देखते हैं कि क्या आपको इसका जवाब मालूम है.

KBC में पूछा गया क्रिकेट से जुड़ा सवाल

Advertisment

कौन बनेगा करोड़पति के 17वें सीजन के पहले ही एपिसोड में आए मनवप्रीत सिंह से क्रिकेट से जुड़ा एक सवाल पूछा गया. सवाल था कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान के खिलाफ किस भारतीय बल्लेबाज ने शतक लगाया था? इसके ऑप्शंस थे, A- रोहित शर्मा, B- विराट कोहली, C- शुभमन गिल, D- केएल राहुल. मनवप्रीत सिंह ने सही जवाब दिया, जो था B-विराट कोहली.

विराट कोहली ने जड़ा था पाकिस्तान के खिलाफ शतक

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम ने खिताबी जीत दर्ज की थी. आपको याद होगा टूर्नामेंट के सबसे हाईवोल्टेज मैच यानि भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया मैच बेहद रोमांचक रहा था.

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने 242 रनों का टारगेट सेट किया था. जवाब में भारतीय टीम ने 42.3 ओवरों में ही लक्ष्य हासिल किया और 6 विकेट से मैच जीता. इस मैच में भारत को जीत दिलाने के लिए विराट कोहली ने शतकीय पारी खेली थी, जहां उन्होंने 111 गेंदों पर 7 चौकों की मदद से 100 रन की पारी खेली थी. ये शतक विराट के वनडे करियर का 51वां शतक रहा.

ये भी पढ़ें: शुभमन गिल VS श्रेयस अय्यर, किसे मिलना चाहिए एशिया कप टीम में मौका? रिकॉर्ड देखकर हो जाएगा सब क्लीयर

ये भी पढ़ें: ASIA CUP 2025: आज कितने बजे होगा एशिया कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान? यहां देख सकते हैं लाइव प्रेस कॉन्फ्रेंस

sports news in hindi cricket news in hindi kbc 17
Advertisment