ASIA CUP 2025: आज कितने बजे होगा एशिया कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान? यहां देख सकते हैं लाइव प्रेस कॉन्फ्रेंस

ASIA CUP 2025: एशिया कप 2025 के लिए मंगलवार को टीम का ऐलान होना है. आइए आपको बताते हैं आप टीम एनाउंसमेंट के लिए होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस को लाइव कब और कहां देख सकते हैं.

ASIA CUP 2025: एशिया कप 2025 के लिए मंगलवार को टीम का ऐलान होना है. आइए आपको बताते हैं आप टीम एनाउंसमेंट के लिए होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस को लाइव कब और कहां देख सकते हैं.

author-image
Sonam Gupta
New Update
ASIA CUP 2025 squad announcement today

ASIA CUP 2025 squad announcement today Photograph: (social media)

ASIA CUP 2025: एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम का ऐलान मंगलवार 19 अगस्त को होने वाला है. लंबे वक्त से भारतीय फैंस इस पल का इंतजार कर रहे थे और आखिरकार अब बीसीसीआई प्रेस कॉन्फ्रेंस कर टीम घोषित करेगी. लेकिन, क्या आपको मालूम है कि आप एशिया कप की टीम घोषणा के लिए होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस को घर पर आराम से लाइव देख सकते हैं. तो आइए इस आर्टिकल में हम आपको बताते हैं कि आप प्रेस कॉन्फ्रेंस को कब, कहां और कितने बजे से लाइव देख सकते हैं.

कितने बजे होगा टीम का ऐलान?

Advertisment

हर क्रिकेट फैन को एशिया कप के लिए भारतीय टीम के घोषित होने का इंतजार है. बीसीसीआई की सिलेक्शन कमेटी मंगलवार दोपहर मुंबई स्थित हेडक्वार्टर में मीटिंग करेगी और इसके बाद चीफ सेलेक्टर अजित आगरकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर टीम का ऐलान करेंगे. उनके साथ भारतीय कप्तान भी मौजूद रहेंगे. प्रेस कॉन्फ्रेंस दोपहर 1.30 बजे शुरू होगी.

कौन होगा कप्तान?

एशिया कप 2025 के लिए चुनी जाने वाली भारतीय टीम में यकीनन कई बड़े सरप्राइज मिलने वाले हैं. मगर, रिपोर्ट्स की मानें, तो इस टीम की कमान सूर्यकुमार यादव को मिलना तय है. दरअसल, एशिया कप इस बार टी-20 फॉर्मेट में खेला जाने वाला है और पिछले काफी वक्त से सूर्यकुमार यादव ही भारत की टी-20 टीम की कप्तानी कर रहे हैं.

शुभमन गिल पर भी है सवाल

शुभमन गिल भारत की टेस्ट टीम के कप्तान हैं और उन्होंने हाल ही में इंग्लैंड दौरे पर कमाल का प्रदर्शन किया था. मगर, इसके बाद भी यदि उन्हें एशिया कप टीम में जगह ना मिले, तो इसमें हैरानी नहीं होगी, क्योंकि गिल टी-20 टीम में फिट नहीं हो पा रहे हैं. ऐसे में सिलेक्शन कमेटी पहले से ही फटाफट फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन कर रही भारतीय स्क्वाड में छेड़छाड़ नहीं करना चाहेगी. साथ ही श्रेयस अय्यर के सिलेक्शन पर भी सवालिया निशान है.

ये भी पढ़ें: एशिया कप में शुभमन गिल को मौका मिलना चाहिए या नहीं? आंकड़े देख खुद कीजिए फैसला

ये भी पढ़ें: एशिया कप में दिग्गज ने की शुभमन गिल की पैरवी, बोले- 'आप उन्हें कम नहीं आंक सकते'

sports news in hindi cricket news in hindi Asia Cup 2025 एशिया कप एशिया कप के लिए टीम इंडिया
Advertisment