Rohit Sharma: ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले जा गए मेलबर्न टेस्ट मैच भारतीय क्रिकेट टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा. भारत की हार के बाद से ही सोशल मीडिया पर यूजर्स रोहित शर्मा को हार का जिम्मेदार ठहरा रहे हैं और कई हद तक ये आरोप सही भी हैं, क्योंकि हिटमैन ने एक नहीं बल्कि कई गलत फैसले लिए. नतीजन, भारत को इस मैच में हार का मुंह देखना पड़ा. तो आइए इस आर्टिकल में आपको रोहित की 3 सबसे बड़ी गलतियों के बारे में बताते हैं.
Rohit Sharma की 3 गलतियों के कारण मेलबर्न टेस्ट हारा भारत
बल्लेबाजी क्रम में छेड़छाड़
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया दौरे का पहला मैच मिस किया था. लेकिन, उसके बाद उन्होंने लगातार 2 टेस्ट मैचों में नंबर-6 पर बल्लेबाजी की, लेकिन रन नहीं बना पाए. फिर उन्होंने मेलबर्न टेस्ट मैच में बतौर ओपनर वापसी की, लेकिन फिर भी उनके बल्ले से रन नहीं निकले.
रोहित तो पहले ही रन नहीं बना पा रहे थे और उन्होंने बैटिंग ऑर्डर बदला, जिसके बाद केएल राहुल के बल्ले से भी रन नहीं आए, जो पिछले मुकाबलों में भारत के लिए कंसिस्टेंटली रन बना रहे थे. इसलिए ये कहना बिलकुल गलत नहीं होगा की Rohit Sharma ने बल्लेबाजी क्रम बदलकर बहुत बड़ी गलती की.
शुभमन गिल को ड्रॉप करना
कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने मेलबर्न टेस्ट मैच में शुभमन गिल को ड्रॉप कर दिया और बतौर ओपनर रन बना रहे केएल राहुल को तीसरे नंबर पर भेज दिया. तमाम क्रिकेट एक्सपर्ट्स का कहना है कि शुभमन मेलबर्न में अच्छी बल्लेबाजी कर सकते थे, क्योंकि ये पिच उनके बल्लेबाजी के लिए काफी अनुकूल थी. ऐसे में गिल को ड्रॉप करना कहीं ना कहीं रोहित का गलत फैसला था.
खराब कप्तानी
Rohit Sharma खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं, जिसका असर उनकी कप्तानी में भी साफ नजर आ रहा है. मेलबर्न टेस्ट मैच में रोहित ने बहुत ही खराब कप्तानी की, जिसके चलते कई दिग्गजों ने उनकी क्लास भी लगाई. हिटमैन की कप्तानी में कॉन्फिडेंस की कमी साफ दिख रही थी, वह गिरे हुए कंधे के साथ कप्तानी करते दिखे. उन्होंने गेंदबाजों को भी सही तरीके से इस्तेमाल नहीं किया, जिसका खामियाजा टीम इंडिया को मैच हारकर ही चुकाना पड़ा.
ये भी पढ़ें: Yashasvi Jaiswal: LIVE मैच में हुआ बवाल, नॉटआउट यशस्वी को आउट करने के लिए ऑस्ट्रेलिया ने की चीटिंग!
ये भी पढ़ें: Yashasvi Jaiswal: यशस्वी जायसवाल ने मेलबर्न में किया कमाल, शतक से चूके तो क्या, बना गए सबसे बड़ा रिकॉर्ड