Yashasvi Jaiswal: यशस्वी जायसवाल ने मेलबर्न में किया कमाल, शतक से चूके तो क्या, बना गए अहम रिकॉर्ड

Yashasvi Jaiswal: यशस्वी जायसवाल ने मेलबर्न टेस्ट मैच की दोनों ही पारियों में अच्छी बल्लेबाजी की, लेकिन वह दोनों ही बार शतक बनाने से चूक गए.

author-image
Sonam Gupta
New Update
Yashasvi Jaiswal most runs 2025

Yashasvi Jaiswal most runs 2025

Yashasvi Jaiswal: भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल एक बार फिर शतक से चूक गए. मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले जा रहे टेस्ट मैच में यशस्वी दूसरी पारी में 84 रन बनाकर आउट हो गए. भले ही वह सेंचुरी ना बना पाए हो, लेकिन उन्होंने एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में वीरेंद्र सहवाग को पीछे छोड़ दिया है.

Advertisment

Yashasvi Jaiswal ने छोड़ा सहवाग को पीछे

स्टार ओपनर यशस्वी जायसवाल का बल्ला इन दिनों जमकर बोल रहा है. उन्होंने इस साल कमाल की बल्लेबाजी की है और वह टेस्ट क्रिकेट में एक के बाद एक उपलब्धि हासिल कर रहे हैं. यशस्वी ने साल 2024 में भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाए हैं.

युवा बल्लेबाज ने भारत की ओर से खेले गए 15 मुकाबलों की 29 पारियों में 69.35 के शानदार औसत से 1478 रन बनाए हैं. इस दौरान यशस्वी ने 3 सेंचुरी और 9 हाफ सेंचुरी भी बनाईं. उनके बल्ले से 168 चौके और 36 छक्के निकले.

Yashasvi Jaiswal ने छोड़ा सहवाग को पीछे

ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले जा रहे मेलबर्न टेस्ट मैच में यशस्वी जायसवाल दूसरी पारी में भी शतक लगाने से चूक गए. लेकिन, जाते-जाते भी वह एक बड़ा रिकॉर्ड बन गए. जायसवाल ने इस साल 1478 टेस्ट रन बनाए हैं. इसी के साथ उन्होंने वीरेंद्र सहवाग को पीछे छोड़ दिया है. यशस्वी भारत के लिए एक कैलेंडर ईयर में सबसे अधिक रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं.

इस लिस्ट में पहले नंबर पर सचिन तेंदुलकर हैं, जिन्होंने 2010 में 1562 रन बनाए थे. दूसरे नंबर पर सुनील गावस्कर हैं, जिन्होंने 1979 में 1555 रन बनाए. भारत के लिए एक कैलेंडर वर्ष में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट:

1562 सचिन तेंदुलकर (2010)
1555 सुनील गावस्कर (1979)
1478 यशस्वी जयसवाल (2024)*
1462 वीरेंद्र सहवाग (2008)
1422 वीरेंद्र सहवाग (2010)

BGT में है यशस्वी का जलवा

भारतीय स्टार ओपनर Yashasvi Jaiswal ने 4 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 51.29 के औसत से 359 रन बनाए हैं. वह मौजूदा समय में खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में भारत के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं.

ये भी पढ़ें: Rohit Sharma को संन्यास लेना चाहिए या नहीं? इस साल के रिकॉर्ड देखकर आप खुद लीजिए फैसला

ये भी पढ़ें: VIDEO: Virat Kohli के आउट होने पर रोने लगीं अनुष्का शर्मा का दिल, वायरल हुआ रिएक्शन

cricket news in hindi sports news in hindi यशस्वी जायसवाल Yashasvi Jaiswal
      
Advertisment