Yashasvi Jaiswal: LIVE मैच में हुआ बवाल, नॉटआउट यशस्वी को आउट करने के लिए ऑस्ट्रेलिया ने की चीटिंग!

Yashasvi Jaiswal: ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले जा रहे मेलबर्न टेस्ट मैच में यशस्वी जायसवाल के विकेट को लेकर बवाल खड़ा हो गया है. तो आइए आपको इसके पीछे की कहानी बताते हैं.

Yashasvi Jaiswal: ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले जा रहे मेलबर्न टेस्ट मैच में यशस्वी जायसवाल के विकेट को लेकर बवाल खड़ा हो गया है. तो आइए आपको इसके पीछे की कहानी बताते हैं.

author-image
Sonam Gupta
New Update
YASH JAISWAL

Yashasvi Jaiswal

Yashasvi Jaiswal: ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले जा रहे मेलबर्न टेस्ट मैच में भारतीय ओपनर यशस्वी जायसवाल के विकेट पर विवाद खड़ा हो गया है. पैट कमिंस की गेंद पर यशस्वी के बल्ले से लगी बॉल विकेटकीपर ट्रेविस हेड के हाथों में चली गई. अंपायर ने तो यशस्वी को नॉटआउट दिया, लेकिन फिर ऑस्ट्रेलिया ने रिव्यू लिया, जिसके बाद भारतीय बल्लेबाज को आउट दे दिया गया. इसके बाद से ही बवाल खड़ा हो गया है. भारतीय फैंस ऑस्ट्रेलिया पर चीटिंग का आरोप लगा रहे हैं.

Yashasvi Jaiswal के विकेट पर विवाद क्यों?

Advertisment

भारतीय स्टार सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के विकेट पर विवाद खड़ा हो गया है. दरअसल, ये विवाद इसलिए हुआ क्योंकि रिव्यू में जब गेंद यशस्वी के बल्ले और विकेटकीपर के दस्तानों के पास से गई तो स्निको मीटर पर कोई हलचल नहीं हुई थी. इसके बाद भी थर्ड अंपायर ने मैदानी अंपायर का फैसला बदलते हुए यशस्वी को आउट करार दिया. ये फैसला देख मैदान पर मौजूद भारतीय फैंस भड़क गए और हंगमा मचाने लगे. भारतीय दर्शकों को ऑस्ट्रेलिया को हूट करते देखा गया.

यशस्वी शतक से चूके

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए मेलबर्न टेस्ट मैच की दोनों ही पारियों में यशस्वी जायसवाल ने शानदार बल्लेबाजी की, लेकिन दोनों ही बार वह शतक से चूक गए. पहली पारी में वह 82 रन पर आउट हुए थे और वहीं दूसरी पारी में वह 84 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. दोनों ही बार यशस्वी शतक लगाने से चूक गए, लेकिन यकीनन उनकी इन पारियों ने भारत को लड़ने में मदद की. मगर, आखिर में भारत को इस मैच में हार का सामना करना पड़ा.

Yashasvi Jaiswal ने छोड़ा सहवाग को पीछे

यशस्वी जायसवाल ने मेलबर्न टेस्ट में एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया है. जायसवाल ने इस साल 1478 टेस्ट रन बनाए हैं. इसी के साथ उन्होंने वीरेंद्र सहवाग को पीछे छोड़ दिया है. Yashasvi Jaiswal भारत के लिए एक कैलेंडर ईयर में सबसे अधिक रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं.

इस लिस्ट में पहले नंबर पर सचिन तेंदुलकर हैं, जिन्होंने 2010 में 1562 रन बनाए थे. दूसरे नंबर पर सुनील गावस्कर हैं, जिन्होंने 1979 में 1555 रन बनाए. 

ये भी पढ़ें:Yashasvi Jaiswal: यशस्वी जायसवाल ने मेलबर्न में किया कमाल, शतक से चूके तो क्या, बना गए सबसे बड़ा रिकॉर्ड

Yashasvi Jaiswal यशस्वी जायसवाल
Advertisment