IND vs AUS: एडिलेड के मैदान पर 17 साल बाद टीम इंडिया के साथ हो गया खेल, शुभमन गिल के नाम दर्ज हुआ खराब रिकॉर्ड

IND vs AUS: भारतीय टीम को एडिलेड में खेले गए दूसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है. इसी के साथ भारत सीरीज भी हार गया है.

IND vs AUS: भारतीय टीम को एडिलेड में खेले गए दूसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है. इसी के साथ भारत सीरीज भी हार गया है.

author-image
Roshni Singh
New Update
IND vs AUS 2nd ODI Adelaide

IND vs AUS 2nd ODI Adelaide Photograph: (Social Media)

IND vs AUS 2nd ODI Adelaide: भारत को दूसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है. इसी के साथ टीम इंडिया 3 मैचों की वनडे सीरीज भी हार गई है. इस मैच में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 265 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने 22 गेंद शेष रहते हासिल किया. इस हार के साथ एडिलेड के मैदान पर भारत के साथ एक बड़ा खेल हो गया.

Advertisment

एडिलेड में 17 साल बाद भारत को मिली हार

भारत को एडिलेड के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है. बता दें कि 17 साल बाद एडिलेड के मैदान पर भारतीय टीम को वनडे मैच में हार मिली है. इससे पहले यहां टीम इंडिया का रिकॉर्ड शानदार रहा है. भारत लगातार यहां वनडे मैच जीतता आ रहा था. वहीं बतौर वनडे कप्तान शुभमन गिल पहला सीरीज हारे हैं.

एडिलेड में 2008 में आखिरी बार टीम इंडिया को मिली थी हार

भारत ने इससे पहले 17 सालों में एडिलेड के मैदान पर कुल 5 वनडे मैच खेले थे और सभी मैचों में जीत हासिल किया था. टीम इंडिया को एडिलेड में आखिरी बार 2008 में हार मिली थी. तब खेली जा रही ट्राई सीरीज में श्रीलंका ने टीम इंडिया को हराया था. इसके बाद से कभी भारतीय टीम वनडे में इस मैदान पर हार का सामना नहीं किया था, लेकिन अब एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराया है.

ऐसा भारत-ऑस्ट्रेलिया का दूसरा मुकाबला

भारत की ओर से रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 97 गेंद पर 73 रन बनाए. जबकि श्रेयस अय्यर ने 77 गेंदों पर 61 रन बनाए. वहीं अक्षर पटेल ने 44 रन और हर्षित राणा ने नाबाद 24 रनों का योगदान दिया. वहीं ऑस्ट्रेलिया के लिए मैथ्यू शॉर्ट ने 74 रन बनाए. जबकि युवा बल्लेबाज कूपर कोनोली ने नाबाद 61 रनों की मैच विनिंग पारी खेली. भारत के लिए हर्षित राणा ने 2 विकेट जरूर चटकाए, लेकिन सबसे महंगे रहे. वाशिंगटन सुंदर ने 3 विकेट हासिल किए.  जबकि अर्शदीप सिंह 2 विकेट झटके. वहीं मोहम्मद सिराज और अक्षर पटेल ने 1-1 विकेट लिए. 

यह भी पढ़ें:  IND vs AUS: 'तेरे को कॉल देना पड़ेगा', रोहित शर्मा ने बैटिंग के दौरान श्रेयस अय्यर को दी चेतावनी, वीडियो हुआ वायरल

यह भी पढ़ें:  रोहित शर्मा ने 73 रन की पारी से बनाए 3 बड़े रिकॉर्ड, गांगुली-जयसूर्या को छोड़ा पीछे

Shubman Gill IND VS AUS Adelaide ODI IND vs AUS 2nd ODI ind-vs-aus cricket news in hindi sports news in hindi
Advertisment