IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच बर्मिंघम में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. टीम इंडिया ने पहली पारी में 587 रन बनाया था. जवाब में इंग्लैंड की टीम 407 रनों पर सिमट गई. ऐसें में भारत को 180 रनों की बढ़त मिली. वहीं चौथे दिन लंच ब्रेक तक टीम इंडिया ने 3 विकेट पर 177 रन बना लिया है और 357 रनों की लीड ले ली है. कप्तान ऋषभ पंत और उपकप्तान शुभमन गिल खेल रहे हैं.
पहले सेशन में भारत ने बनाया 133 रन
बर्मिंघम टेस्ट के चौथे दिन भारत ने एक विकेट पर 64 रनों से आगे खेलना शुरू किया था. पहले सेशन में टीम इंडिया ने कुल 13 बनाए और 2 विकेट गंवाया. पहले करुण नायर को ब्रायडन कार्स को ने पवेलियन भेजा. करुण नायर 46 गेंद पर 26 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद फिफ्टी जड़ केएल राहुल जोश टंग का शिकार बने. केएल राहुल ने 55 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 10 चौके लगाए.
ऋषभ पंत खेल रहे हैं तेज पारी, शुभमन गिल भी दे रहे साथ
बर्मिंघम टेस्ट के लंच ब्रेक तक शुभमन गिल 24 रन और ऋषभ पंत 41 रन बनाकर नाबाद हैं. खास बात यह है कि पंत इंग्लिश बल्लेबाजों की जनकर पिटाई कर रहे हैं. उन्होंने सिर्फ 35 गेंद पर 41 रन बना लिए हैं. इस दौरान पंत 5 चौके और 2 छक्के लगाए.
भारत को मिला था 180 रनों की लीड
इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम टेस्ट में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 587 रन बनाया. कप्तान शुभमन गिल ने 269 रनों की शानदार पारी खेली. इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 407 रनों पर सिमट गई. इंग्लैंड के लिए हैरी ब्रूक और जेमी स्मिथ ने शानदार शतक लगाया. वहीं भारत के लिए मोहम्मद सिराज ने 6 विकेट लेकर कीर्तिमान रचा. जबकि आकाश दीप ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट चटकाए. इस तरह पहली पारी के आधार पर भारत को 180 रनों की लीड मिली थी.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: बर्मिंघम टेस्ट जीत सकती है टीम इंडिया, यहां का ये रिकॉर्ड देख खुश हो जाएंगे भारतीय फैंस
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: 407 रन बनाने के बाद भी इंग्लैंड के नाम हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, पहले कभी नहीं हुआ था ऐसा