IND vs ENG: गौतम गंभीर ने लॉर्ड्स टेस्ट में जो रूट के आउट होने पर दी गाली? Team India के हेड कोच का Video हुआ वायरल

IND vs ENG: लॉड्स टेस्ट मैच में इंग्लैंड की दूसरी पारी में जो रूट को वशिंगटन सुंदर ने आउट किया, जिसके बाद टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर के रिएक्शन का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है.

IND vs ENG: लॉड्स टेस्ट मैच में इंग्लैंड की दूसरी पारी में जो रूट को वशिंगटन सुंदर ने आउट किया, जिसके बाद टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर के रिएक्शन का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है.

author-image
Roshni Singh
New Update
Gautam Gambhir

Gautam Gambhir Photograph: (Social Media)

India vs England 3rd Test Lords: भारत और इंग्लैंड के बीच लॉड्स में खेली जा रही तीसरे टेस्ट मैच में दोनों खिलाड़ियों के बीच काफी गर्मागर्मी देखने को मिल रही है. दोनों टीमों के प्लेयर्स काफी अग्रेसिव मोड में नजर आ रहे हैं, लेकिन ये सिर्फ मैदान तक ही सामित नहीं बल्कि ड्रेसिंग रूप में भी देखने को मिला. दरअसल जब वाशिंगन सुंदर ने जो रूट को आउट किया तो टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर एग्रेशन में कुल बोलते हुए कैमरे पर भी कैप्चर हो गए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है.

Advertisment

वाशिंगटन सुंदर ने जो रूट को किया आउट

लॉड्स टेस्ट की दूसरी पारी में इंग्लैंड की हालत काफी खराब थी. इंग्लैंड टीम ने शुरुआती विकेट जल्दी गंवा दिए थे, लेकिन एक छोर पर जो रूट थे. कप्तान बेन स्टोक्स और जो रूट के बीच एक अच्छी साझेदारी हो रही थी. ऐसे में टीम इंडिया को जल्दी से जो का विकेट निकालना था, क्योंकि रूट टिक जाते तो दूसरी पारी में भी शतक जड़ देते. फिर कप्तान शुभमन गिल ने वॉशिंगटन सुंदर 42 वां ओवर दिया. इस ओवर की चौथी गेंद पर सुंदर ने जो रूट की गिल्लियां उड़ा दीं. रूट 40 रन बनाकर आउट हुए.

Gautam Gambhir ने ने दी गाली?

जो रूट के आउट होते ही टीम इंडिया पूरे जोश में थी. इसी बीच जब कैमरा Team India के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की तरफ गया, तो वे भी अग्रेशन में कुछ अपशब्द कहते नजर आए. गंभीर का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. वाशिंगटन ने इंग्लैंड की दूसरी पारी में सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए. उन्होंने जेमी स्मिथ, शोएब बशीर, जो रूट और बेन स्टोक्स का आउट किया. वहीं जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने 2-2 विकेट चटकाए. जबकि नीतीश रेड्डी और आकाश दीप को 1-1 विकेट मिला.

यह भी पढ़ें:  IND vs ENG: 6 मिनट वाले विवाद के बाद लॉड्स टेस्ट में एक और विवाद, क्या मोहम्मद सिराज को ICC से मिलेगी सजा?

यह भी पढ़ें:  IND vs ENG: जो रूट ने रचा एक और कीर्तिमान, टेस्ट क्रिकेट में ऐसा करने वाले बने दुनिया के चौथे बल्लेबाज

 

Viral Video sports news in hindi ind-vs-eng india-vs-england gautam gambhir harry brook Lord's Test ind vs eng lords test
      
Advertisment