India vs England 3rd Test Lords: भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच लॉड्स में खेला जा रहा है. इस मैच की पहली पारी में इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट ने शानदार शतक जड़ा था और 104 रनों की पारी खेली थी. इसके बाद दूसरी पारी में भी वो इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा 40 रन बनाए. इस दौरान जो रूट ने टेस्ट क्रिकेट में एक बड़ा कीर्तिमान रच दिया.
Joe Root ने बनाया एक और कीर्तिमान
लॉड्स टेस्ट में भारत के खिलाफ जो रूट ने 40 रन बनाए. इसी के साथ उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में नंबर-4 पर बैटिंग करते हुए 8000 रन पूरे कर लिए. खास बात ये है कि रूट से पहले सिर्फ 3 ही बल्लेबाज टेस्ट में नंबर-4 पर बल्लेबाजी करते हुए 8000 रन बना पाए थे. ये बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर, जैक कैलिस और महेला जयवर्धने हैं. अब रूट इन दिग्गज बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं. विराट कोहली (7564) और ब्रायन लारा (7535 रन) ने भी टेस्ट क्रिकेट में काफी समय तक नंबर-4 पर बल्लेबाजी की, लेकिन ये दोनों भी इस नंबर पर बैटिंग करते हुए 8000 रन नहीं बना पाए थे.
टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के 5वें बल्लेबाज हैं जो रूट
जो रूट इंग्लैंड के लिए 156 टेस्ट मैचों में कुल 13259 रन बना चुके हैं, जिसमें 37 शतक और 66 अर्धशतक शामिल हैं. रूट टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के पांचवे बल्लेबाज हैं.
इंग्लैंड ने भारत को दिया 193 रनों का लक्ष्य
लॉड्स टेस्ट मैच की दूसरी पारी में इंग्लैंड की पूरी टीम सिर्फ 192 रनों पर सिमट गई. जो रूट के अलावा बेन स्टोक्स ने 33 रन बनाए. जबकि हैरी ब्रूक ने 23 रन और जैक क्राउली ने 22 रनों का योगदान दिया. वहीं टीम इंडिया के लिए वाशिंगटन सुंदर ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए. जबकि मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह ने 2 विकेट लिए. आकाश दीप और नीतीश कुमार रेड्डी को 1-1 विकेट मिला.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: 6 मिनट वाले विवाद के बाद लॉड्स टेस्ट में एक और विवाद, क्या मोहम्मद सिराज को ICC से मिलेगी सजा?
यह भी पढ़ें: WI vs AUS: क्या कोई पकड़ सकता है ऐसा कैच, इस खिलाड़ी ने लपक ट्रेविस हेड को किया आउट, Video हुआ वायरल