IND vs ENG: पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला के तहत भारत और इंग्लैंड चौथे मुकाबले में आमने-सामने है. मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में मुकाबला आयोजित किया गया. जहां टॉस हो चुका है. इंग्लैंड के पक्ष में टॉस गया. कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. दोनों टीमों ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कुछ अहम बदलाव किए हैं.
लगातार चौथी बार टॉस हारे शुभमन गिल
भारतीय कप्तान शुभमन गिल इंग्लैंड सीरीज में लगातार चौथी बार टॉस हार गए. इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स एक बार फिर भाग्यशाली रहे. टॉस उनके पक्ष में गया. उन्होंने भारत को पहले बल्लेबाजी का निमंत्रण दिया. इंग्लैंड ने मैच से एक दिन पहले ही अपनी प्लेइंग इलेवन जारी कर दी थी.
जिसके तहत इंग्लिश टीम में एक बदलाव हुआ है. चोट के चलते पूरी सीरीज से बाहर होने वाले स्पिनर शोएब बशीर के स्थान पर लियाम डॉसन को खेलने का मौका दिया गया है. लियाम आठ साल बाद टेस्ट टीम में वापसी कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: 'म्हारी छोरियां छोरों से कम हैं', दीप्ति शर्मा का ये कैच देखकर आप भी यही कहेंगे, वीडियो जमकर हो रहा है वायरल
भारतीय टीम ने 11 में किए 3 बड़े बदलाव
इंग्लैंड के विरुद्ध चौथे टेस्ट के लिए टीम इंडिया ने अपने अंतिम 11 में तीन बड़े बदलाव किए हैं. नीतीश कुमार रेड्डी जो बाएं घुटने में इंजरी के चलते श्रृंखला से बाहर हो गए, उनके स्थान पर शार्दुल ठाकुर को खिलाया गया है. करुण नायर की जगह 23 वर्षीय साई सुदर्शन की ग्यारह में वापसी हुई है.
इसके अलावा चोट की समस्या से जूझने वाले तेज गेंदबाज आकाश दीप के स्थान पर टीम मैनेजमेंट ने अंशुल कम्बोज को शामिल किया है. हरियाणा के 24 वर्षीय पेसर का ये डेब्यू मैच है. बीसीसीआई ने चौथे और पांचवे टेस्ट के लिए युवा खिलाड़ी को स्क्वॉड में शामिल किया.
दोनों टीमों का अंतिम 11 इस प्रकार है:
भारत
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अंशुल कम्बोज.
इंग्लैंड
जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ, ब्रायडन कार्स, क्रिस वोक्स, लियाम डॉसन, जोफ्रा आर्चर.
ये भी पढ़ें: Jason Sangha Double Century: ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ने ठोका दोहरा शतक, महज इतनी गेंदों पर किया ये कारनामा