/newsnation/media/media_files/2025/11/05/team-india-2025-11-05-16-50-24.jpg)
Team India: चौथे T20I के लिए टीम इंडिया ने कसी कमर, BCCI ने शेयर की प्रैक्टिस से जुड़ी फोटोज Photograph: (BCCI/X)
Team India: भारतीय मेंस टीम के खिलाड़ी फिलहाल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं. दोनों टीमें पांच मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है. जिसमें अब तक 3 मैच खेले जा चुके हैं. श्रृंखला का अगला मुकाबला गुरुवार 6 नवंबर को आयोजित किया जाएगा.
फिलहाल ये श्रृंखला 1-1 की बराबरी पर है. जो भी टीम अगला मैच जीतेगी, वह 2-1 से आगे हो जाएगी. इसके लिए टीम इंडिया जोर शोर से तैयारी कर रही है. बुधवार 5 नवंबर को उन्होंने नेट्स में जमकर अभ्यास किया. बीसीसीआई ने कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की.
चौथे टी20 के लिए तैयार है भारत
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज जीतना है और वनडे सीरीज में मिली हार का बदला लेना है, तो भारत को हर हाल में चौथा टी20 जीतना होगा. गोल्ड कोस्ट में खेले जाने वाले आगामी मुकाबले के लिए वह अपनी कमर कस चुकी है. खिलाड़ियों ने मैच से एक दिन पहले खूब प्रैक्टिस की. बीसीसीआई ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर अभ्यास सत्र से जुड़ी कुछ फोटोज शेयर की.
एक फोटो में कप्तान सूर्यकुमार यादव और जसप्रीत बुमराह साथ बैठे हैं. दोनों के बीच कुछ बातचीत चल रही है. दूसरी फोटो में शुभमन गिल शॉट खेलने का अभ्यास कर रहे हैं. तीसरी तस्वीर में भारतीय टीम के धाकड़ ओपनर अभिषेक शर्मा मौजूद हैं.
जिन्होंने एक हाथ से अपना बल्ला दाएं कंधे पर रखा हुआ है. वहीं दूसरे हाथ में उनके हेलमेट और दस्ताने हैं. उनके चेहरे पर मुस्कान है. ऐसा प्रतीत हो रहा है मानो वह कैमरे के लिए पोज कर रहे हैं. चौथी तस्वीर में तिलक वर्मा फुल फ्लो में बल्लेबाजी का अभ्यास करते दिख रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Harmanpreet Kaur Tattoo: हरमनप्रीत कौर ने बनवाया वर्ल्ड कप ट्रॉफी का टैटू, कहा-'हमेशा के लिए मेरे दिल में बसे'
सीरीज के लिहाज से अहम मुकाबला
सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली भारतीय टीम हर हाल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज जीतना चाहेगी. इससे 2026 टी20 विश्व कप के लिए उनका आत्मविश्वास बढ़ेगा. गौरतलब है कि कंगारुओं को उन्हीं के घर में हराना आसान काम नहीं है. साथ ही मिचेल मार्श की टीम इस समय शानदार लय में नजर आ रही है.
यहां देख सकते हैं पोस्ट
📍 The Gold Coast
— BCCI (@BCCI) November 5, 2025
Soaking in the sun and the work ahead of the 4️⃣th T20I, ft. #TeamIndia 😎💪#AUSvINDpic.twitter.com/iKF4pXOTB9
ये भी पढ़ें: NZ vs WI 1st T20: वेस्टइंडीज ने न्यूजीलैंड को किया सरप्राइज, पहले टी20 में दर्ज की रोमांचक जीत
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us