/newsnation/media/media_files/2025/11/05/harmanpreet-kaur-tattoo-2025-11-05-14-51-10.jpg)
Harmanpreet Kaur Tattoo: हरमनप्रीत कौर ने बनवाया वर्ल्ड कप ट्रॉफी का टैटू, कहा-'हमेशा के लिए मेरे दिल में बसे' Photograph: (X)
Harmanpreet Kaur Tattoo: भारतीय वीमेंस क्रिकेट के इतिहास में हरमनप्रीत कौर का नाम हमेशा के लिए अमर हो गया. उन्होंने अपनी कप्तानी में भारत को पहला आईसीसी वीमेंस वर्ल्ड कप का खिताब जिताया. ये उनके करियर की सबसे बड़ी उपलब्धियों में गिना जाएगा.
हरमनप्रीत ने इस अचीवमेंट की खुशी में अपने हाथ पर विश्व कप ट्रॉफी का टैटू गुदवाया. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा की. जिसमें वह अपना नया टैटू दिखा रही हैं. इसके कैप्शन में भारतीय खिलाड़ी ने कुछ भावुक बातें भी लिखी हैं.
हरमनप्रीत कौर का खास टैटू
हरमनप्रीत कौर ने 140 करोड़ भारतवासियों को वो खुशी दी, जो उन्हें आखिरी बार 2011 में मिली थी. जब एमएस धोनी की कप्तानी में भारतीय मेंस टीम वर्ल्ड कप चैंपियन बनी थी. 2025 में भारतीय वीमेंस टीम ने ये कारनामा किया. उन्होंने फाइनल में साउथ अफ्रीका को एकतरफा अंदाज में हरा दिया. जिसके बाद डीवाई पाटिल स्टेडियम में जश्न का आगाज हुआ.
हरमनप्रीत पहली कप्तान बन गई हैं जिनके नेतृत्व में भारतीय महिला क्रिकेट टीम विश्व विजेता बनी. 36 वर्षीय खिलाड़ी के लिए ट्रॉफी की अहमियत इसी बात से समझिए कि उन्होंने अपने बाएं बाजू के पास इसका टैटू बनवा लिया. जिसे उन्होंने बुधवार 5 नवंबर को सोशल मीडिया के जरिए साझा किया. कौर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर ये फोटो अपलोड की.
ये भी पढ़ें: पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया ने किया स्क्वॉड का ऐलान, विराट कोहली से भिड़ने वाले खिलाड़ी को किया बाहर
"हमेशा के लिए मेरे दिल में बसे"
इंस्टाग्राम पर हरमनप्रीत कौर के इस पोस्ट को 3 लाख से अधिक लोग लाइक कर चुके हैं. वहीं करीब 3 हजार लोगों ने कमेंट भी किया है. सब हरमनप्रीत को बधाई दे रहे हैं. इस खास फोटो के कैप्शन में इंडियन क्रिकेटर ने अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए कहा,
"हमेशा के लिए मेरे दिल और त्वचा में बस गए. पहले दिन से तुम्हारा इंतजार कर रही था और अब मैं तुम्हें हर सुबह देखूंगी और तुम्हारे लिए आभारी रहूंगी".
यहां देख सकते हैं पोस्ट
#CWC25 success means so much to Harmanpreet Kaur 😍
— ICC (@ICC) November 5, 2025
Watch her lead India to @cricketworldcup glory ➡️ https://t.co/lZxtDWXFTvpic.twitter.com/JY2rAJYtmS
ये भी पढ़ें: Virat-Anushka Combined Net Worth: विराट की तरह उनकी वाइफ अनुष्का भी करती हैं मोटी कमाई, जानें दोनों की कुल नेट वर्थ
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us