पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया ने किया स्क्वॉड का ऐलान, विराट कोहली से भिड़ने वाले खिलाड़ी को किया बाहर

Ashes 2025: ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज के तहत खेले जाने वाले पहले टेस्ट के लिए स्क्वॉड का ऐलान कर दिया. जिसमें सैम कोंस्टस का नाम शामिल नहीं है.

Ashes 2025: ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज के तहत खेले जाने वाले पहले टेस्ट के लिए स्क्वॉड का ऐलान कर दिया. जिसमें सैम कोंस्टस का नाम शामिल नहीं है.

author-image
Raj Kiran
New Update
Ashes 2025 Australia benches sam konstas as they announced squad for first Test

पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया ने किया स्क्वॉड का ऐलान, विराट कोहली से भिड़ने वाले खिलाड़ी को किया बाहर Photograph: (X)

Ashes 2025: ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाली आगामी एशेज सीरीज को लेकर काफी चर्चाएं हैं. 21 नवंबर से दो धुरंधर टीमें ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने उतरेगी. पहले मुकाबले के लिए मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने अपने 15 सदस्यीय स्क्वॉड की घोषणा कर दी.

Advertisment

टीम में युवा बल्लेबाज सैम कोंस्टस का नाम शामिल नहीं है. उनके स्थान पर एक डेब्यूटंट को मौका दिया गया है. कोंस्टस पहली बार बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के दौरान विराट कोहली से लड़ाई के बाद सुर्खियों में आए थे. 

सैम कोंस्टस पहले टेस्ट से बाहर

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बुधवार 5 नवंबर को पहले एशेज टेस्ट के लिए टीम घोषित कर दी. जिसके बाद एक नाम की काफी चर्चा हुई. वो हैं ओपनर सैम कोंस्टस. युवा खिलाड़ी को भविष्य के स्टार बल्लेबाजों में से एक माना जा रहा था. उन्होंने भारत के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में शानदार फिफ्टी जड़ी थी. हालांकि इस मैच में वह भारतीय सुपरस्टार विराट कोहली से भिड़ गए. कोहली ने उन्हें कंधा मारा. 

जिसके बाद दोनों में जुबानी जंग भी हुई. इस घटना के बाद मीडिया जगत में इन्हीं दोनों के विवाद की खबरें चल रही थीं. कोंस्टस इसके बाद वेस्टइंडीज गए. हालांकि कैरीबियाई धरती पर उनका बल्ला नहीं चला. जहां दाएं हाथ के बल्लेबाज केवल 3, 5, 25, 0 17 व 0 के स्कोर ही बना सके. टीम मैनेजमेंट ने उनके स्थान पर जेक वेदरलैंड को मौका दिया है. 

ये भी पढ़ें: Women Team India: PM Modi से मिलेंगी भारत की वर्ल्ड चैंपियंस बेटियां, दिल्ली में ढ़ोल-नगाड़ों से हुआ स्वागत

दो अनकैप्ड बॉलर्स को मिला मौका

ऑस्ट्रेलियाई टीम में दो अनकैप्ड प्लेयर्स शामिल किए गए हैं. जिनमें सीन एबट के अलावा ब्रेंडन डॉजेट मौजूद हैं. हालांकि मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और स्कॉट बोलैंड के रहते इनके खेलने की संभावना बेहद कम है. पहले टेस्ट में कप्तानी की जिम्मेदारी स्टीव स्मिथ संभालेंगे.

ऑस्ट्रेलिया का स्क्वॉड इस प्रकार है:

स्टीव स्मिथ (कप्तान), सीन एबॉट, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी, ब्रेंडन डॉगेट, कैमरून ग्रीन, जोश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिशेल स्टार्क, जेक वेदरल्ड, ब्यू वेबस्टर

यहां देख सकते हैं पोस्ट

ये भी पढ़ें: Virat Kohli Birthday: 3 ऐसे रिकॉर्ड, जो विराट कोहली के अलावा किसी के पास नहीं

Virat Kohli Australia vs England Sam Konstas ashes Ashes 2025
Advertisment