/newsnation/media/media_files/2025/11/05/nz-vs-wi-1st-t20-2025-11-05-15-31-37.jpg)
NZ vs WI 1st T20: वेस्टइंडीज ने न्यूजीलैंड को किया सरप्राइज, पहले टी20 में दर्ज की रोमांचक जीत Photograph: (Windies Cricket/X)
NZ vs WI 1st T20: न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज पांच टी20 मैचों की सीरीज के तहत पहला मुकाबला खेलने उतरी. बुधवार 5 नवंबर को ऑकलैंड में आयोजित मैच रोमांच से भरपूर रहा. जहां विजेता का फैसला आखिरी गेंद पर जाकर हुआ.
विंडीज टीम आखिर में विजयी रही. वहीं कीवी टीम संघर्ष करते हुए हार गई. वेस्टइंडीज ने 7 रनों से पहला टी20 जीत लिया. जिसकी बदौलत वह श्रृंखला में 1-0 की अजेय बढ़त बनाने में कामयाब हो गई.
वेस्टइंडीज ने न्यूजीलैंड को हराया
वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 में टॉस न्यूजीलैंड के पक्ष में गया. कप्तान मिचेल सैंटनर ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी विंडीज टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. उनके 3 विकेट केवल 43 रनों पर गिर गए. हालांकि इसके बाद कप्तान शे होप ने बेहतरीन बल्लेबाजी की. धुरंधर खिलाड़ी ने 39 गेंदों का सामना करके 4 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 53 रन ठोके.
जिसकी बदौलत वेस्टइंडीज 20 ओवर में 164 रनों का स्कोर खड़ा करने में सफल रहा. न्यूजीलैंड की गेंदबाजी पर नजर डालें तो जैकब डफी ने 4 ओवर में 19 रन देकर 2 विकेट हासिल किए. 165 रनों के लक्ष्य का पीछा करने आई कीवी टीम वेस्टइंडीज के गेंदबाज जेडन सील्स और रोस्टन चेज के खिलाफ धराशायी हो गए. एक समय मेजबान टीम 107 रनों पर 9 विकेट गंवाकर हार की कगार पर थी.
कप्तान सैंटनर ने आखिर में 28 बॉल पर 55 रनों की आतिशी पारी खेली. इसके बावजूद उनकी टीम निर्धारित ओवरों में 157 रन ही बना सकी. सील्स और चेज ने 3-3 विकेट अपने नाम किए.
ये भी पढ़ें: पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया ने किया स्क्वॉड का ऐलान, विराट कोहली से भिड़ने वाले खिलाड़ी को किया बाहर
सीरीज में 1-0 की बनाई बढ़त
न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच शुरू हुई टी20 सीरीज में मेजबानों को फेवरेट माना जा रहा है. हालांकि पहले मैच में विंडीज टीम ने सबको चौंकाते हुए कीवियों को उन्हीं के घर में पटखनी दे दी. श्रृंखला में अब मेहमान टीम 1-0 से आगे हो गई है. गुरुवार 6 नवंबर को दोनों टीमें दूसरा टी20 खेलने उतरेगी. ऑकलैंड का मैदान इसकी मेजबानी करेगा.
ये भी पढ़ें: Virat-Anushka Combined Net Worth: विराट की तरह उनकी वाइफ अनुष्का भी करती हैं मोटी कमाई, जानें दोनों की कुल नेट वर्थ
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us